गहलोत के ऐलान के बाद अलर्ट मोड पर आई भजनलाल सरकार जानें क्या है मामला
गहलोत के ऐलान के बाद अलर्ट मोड पर आई भजनलाल सरकार जानें क्या है मामला
Jaipur News : राजधानी जयपुर स्थित गांधी वाटिका को लेकर सूबे की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गांधी वाटिका को गांधी जयंती पर आमजन के लिए खोला जाएगा. इससे पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इसे खोलने के लिए 28 सितंबर को वहां धरना देने का ऐलान किया था.
जयपुर. महात्मा गांधी को लेकर राजस्थान में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजधानी जयपुर में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से बनाई गई गांधी वाटिका को आमजन के लिए खोलने की मांग को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के धरने देने के ऐलान के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. भजनलाल सरकार ने बुधवार को ही गांधी वाटिका को लेकर बड़ा फैसला ले लिया. अब गांधी वाटिका को 2 अक्टूबर से खोला जाएगा. इसका संचालन पर्यटन विभाग करेगा.
जयपुर के सेंट्रल पार्क में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 85 करोड़ रुपये की लागत से गांधी वाटिका को बनाया था. विश्वस्तरीय बताई जा रही इस गांधी वाटिका का गहलोत सरकार के समय ही उद्घाटन कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन हो गया और बीजेपी की सरकार आ गई. लेकिन गांधी वाटिका को आमजन के लिए नहीं खोला गया था.
करीब 85 करोड़ रुपये लागत से बनी है गांधी वाटिका
हाल में तीन दिन पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इसको लेकर धरना देने का ऐलान किया था. गहलोत ने इसको लेकर 23 सितंबर को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि करीब एक साल पूर्व उद्घाटन हो जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने सेंट्रल पार्क जयपुर स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम को आम जनता के लिए नहीं खोला है. करीब 85 करोड़ रुपये लागत से यह विश्वस्तरीय म्यूजियम बना है. मैंने व्यक्तिगत तौर पर एवं पत्र लिखकर भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनता के बीच गांधीजी के सत्य और अहिंसा के संदेश को पहुंचाने के लिए इस म्यूजियम को शुरू किया जाए.
गहलोत ने किया था धरने का ऐलान
गहलोत ने आगे लिखा कि सरकार की इस हठधर्मिता के विरोध और गांधी वाटिका म्यूजियम को आम जनता के लिए शुरू करने के लिए मैं और तमाम गांधीवादी 28 सितंबर शनिवार को सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 5 पर स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम पर सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक धरना देंगे. उसके बाद गहलोत ने 25 सितंबर को इसको लेकर फिर एक ट्वीट किया.
विद्यार्थियों के लिए यहां प्रवेश नि:शुल्क करना चाहिए
उसमें गहलोत ने कहा कि गांधी वाटिका म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने के लिए 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क में धरना प्रस्तावित है. देश के सारे गांधीवादी देख रहे हैं कि कैसे राजस्थान में गांधीजी के विचारों को रोकने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. राज्य सरकार को अविलंब 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक इस म्यूजियम को आमजन के लिए शुरू करने की घोषणा करनी चाहिए और शुरू के छह महीने विद्यार्थियों के लिए यहां प्रवेश नि:शुल्क करना चाहिए.
महात्मा गांधी जयंती से पर्यटन विभाग करेगा संचालन
इस बीच 25 सितंबर को ही सूबे की भजनलाल सरकार की ओर से इस पर बड़ा फैसला ले लिया गया. सरकार की ओर से प्रेसनोट जारी करके कहा गया कि सीएम भजनलाल शर्मा ने महात्मा गांधी के मूल्यों, सिद्धांतों और संघर्ष को प्रदर्शित करने वाली सेंट्रल पार्क स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम (गांधी वाटिका) के बेहतर संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सीएम के निर्देश पर महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से गांधी वाटिका का संचालन किया जाएगा.
पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाएगी
इसके तहत पुरात्तव एवं संग्रहालय तथा पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जा सकेगी. इससे वाटिका का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने गांधी वाटिका के बेहतर संचालन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक समिति के गठन करने के निर्देश भी दिए हैं. ये समिति नियमित रूप से वाटिका के संचालन के अतिरिक्त गांधीजी के मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर सुझाव भी देगी.
गांधी की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा
पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि विभाग की ओर से डिजिटल एवं नवीन तकनीक के माध्यम से महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा. म्यूजियम के एक हिस्से में अंग्रेजों के भारत आगमन से गांधीजी के दक्षिण अफ्रीका प्रवास, दूसरे हिस्से में भारत में अंग्रेजों के खिलाफ किए गए आंदोलन एवं तीसरे हिस्से में गांधीजी के दर्शन साहित्य को प्रदर्शित किया गया है.
देश-विदेशी पर्यटकों को भी यहां यात्रा कराई जाएगी
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी गांधीजी और उनके दर्शन से प्रेरणा ले सके इसके लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी यहां यात्रा कराई जाएगी. इसके लिए गांधी वाटिका म्यूजियम को पर्यटन विभाग की सूची में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही गांधीजी के दर्शन पर बनी विभिन्न फिल्मों के माध्यम से सत्य और अहिंसा के संदेशों को प्रसारित किया जाएगा. फिलहाल गांधी वाटिका का संचालन और रखरखाव जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है. प्राधिकरण ने 85 करोड़ रुपये की लागत से इस वाटिका का निर्माण 3 मंजिल में किया गया है.
यह जनभावना की जीत है
सरकार के इस फैसले के बाद पूर्व सीएम गहलोत ने बुधवार देर फिर एक्स पर लिखा कि गांधी वाटिका म्यूजियम को आम जनता के लिए खोलने के गांधी दर्शन समिति की ओर से 28 सितंबर को धरना आयोजित किया जाना था. आज राज्य सरकार ने गांधी वाटिका म्यूजियम को 2 अक्टूबर से खोलने की घोषणा की है. इस धरने की घोषणा के बाद से ऐतिहासिक अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा था. उसके दबाव में आखिरकार सरकार को यह फैसला करना पड़ा. यह जनभावना की जीत है.
Tags: Ashok gehlot, Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed