हरिभाऊ किशनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल जानें कौन हैं

Jaipur News : हरिभाऊ किशनराव बागड़े राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने शनिवार रात को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए. राष्ट्रपति ने राजस्थान समेत 9 राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. इनमें गुलाबचंद कटारिया को असम और ओम माथुर को सिक्किम की जिम्मेदारी दी गई है.

हरिभाऊ किशनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल जानें कौन हैं
जयपुर. राजस्थान के नए राज्यपाल की नियुक्ति हो गई. महाराष्ट्र के हरिभाऊ किशनराव बागड़े राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर बागड़े जल्द ही राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने शनिवार रात को राजस्थान समेत 9 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. हरिभाऊ महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. वे राजस्थान में कलराज मिश्र का स्थान लेंगे. मिश्र का बतौर राज्यपाल पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. राज्यपाल की नई नियुक्तियों में राजस्थान बीजेपी के दिग्गत नेता रहे गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. कटारिया अब तक असम के राज्यपाल थे. उन्हें पंजाब के साथ ही चंडीगढ़ प्रशासक की भी जिम्मेदारी दी गई है. उदयपुर के रहने वाले कटारिया पूर्व में राजस्थान के गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. गुजरात राज्य के प्रभारी रह चुके हैं माथुर इसके साथ ही राजस्थान के ही बीजेपी नेता ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम के राज्यपाल के जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान के पाली के माथुर पूर्व में गुजरात राज्य के प्रभारी समेत बीजेपी संगठन में कई पदों पर रह चुके हैं. उनका नाम कई बार राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए भी चर्चा में रह चुका है. वे पीएम मोदी के नजदीकी माने जाते हैं. माथुर का मारवाड़ समेत राजस्थान की राजनीति में बड़ा दबदबा है. राजस्थान के नेताओं को मिली जोरदार तवज्जो राष्ट्रपति ने इनके साथ ही महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और झारखंड में भी नए राज्यपालों की निुयक्ति की है. नए राज्यपालों की नियुक्ति में राजस्थान के नेताओं को खासा तवज्जो मिली है. इससे राजस्थान बीजेपी में खुशी की लहर है. सोशल मीडिया पर गुलाबचंद कटारिया और ओमप्रकाश माथुर को बधाइयां देने का सिलसिला चल रहा है. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 07:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed