बीसलपुर बांध के 2 गेट खोले 20 साल में छठी बार आया मौका जानें पहले कब खुले थे
बीसलपुर बांध के 2 गेट खोले 20 साल में छठी बार आया मौका जानें पहले कब खुले थे
Bisalpur Dam News Update: बीसलपुर बांध के आज आखिरकार दो गेट खोल दिए गए हैं. आज सुबह बांध पूरी तरह से लबालब हो गया था. इस बांध से दो गेट खोलकर 12000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जानें इससे पहले बांध के गेट कब-कब खुले थे.
जयपुर. भारी बारिश के बाद लबालब हुए बीसलपुर बांध के आज सुबह दो गेट खोल दिए गए हैं. बीसलपुर बांध के दोनों गेट को 1-1 मीटर खोला गया है. इनसे बनास नदी में 12000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध के गेट खोलने से पहले जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और अधिकारियों ने पूजा अर्चना की. वहीं गुरुवार रात को ही हूटर बजाकर बांध के डाउन स्ट्रीम के इलाको को अलर्ट कर दिया गया था. डाउन स्ट्रीम के रास्तों पर आवजाही रोक दी गई थी.
बीसलपुर बांध का गेज 315.49 RL मीटर है. पानी की कुल भराव क्षमता 38.708 टीएमसी है. आज सुबह 6 बजे तक बांध में 315.49 मीटर पानी आ चुका था. उसके बाद गेट खोले गए. गेट खोलने से पहले टोंक जिला प्रशासन की ओर तमाम ऐहितयात बरती गई है. बीसलपुर बांध राजधानी जयपुर और इसके आसपास के सात जिलों की प्यास बुझाता है. बांध के भर जाने के बाद अब इन जिलों में अब तीन साल तक पेयजल आपूर्ति सुचारू रह सकेगी. इस बांध से करीब दो करोड़ लोगों की प्यास बुझाई जाती है. बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण अभी भी त्रिवेणी नदी से इसमें पानी की जोरदार आवक हो रही है.
20 साल में छठी बार गेट खोले गए हैं
जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और स्थानीय प्रसाशन के अधिकारी बांध के जल स्तर पर पल पल नजर रखे रहे हैं. बीसलपुर बांध भर जाने के कारण बांध परिसर में स्थित मंदिर में भी पानी भर गया है. बांध के बीस साल के इतिहास में छठी बार इसके गेट खोले गए हैं. बीसलपुर बांध अजमेर संभाग के सबसे बड़ा बांध है. इस बांध का निर्माण होने के बाद इसमें पहली बार 2004 में पानी भरा था. पहली बार में ही यह बांध पूरा भरकर छलक गया था.
बीसलपुर पहली बार यह सितंबर के महीने में छलका है
उसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016, 2019 और 2022 में यह पूरा भरकर छलक चुका है. खास बात ये है कि अब से पहले बीसलपुर बांध अगस्त के महीने में ही छलकता रहा है. पहली बार यह सितंबर के महीने में छलका. बीसलपुर बांध से पानी छलकने के बाद दौसा और सवाई माधोपुर के बांधों में जल भरने की व्यवस्था की है. इस बार पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में जबर्दस्त बारिश के कारण सभी बांध पहले से लबालब भरे हुए हैं. ऐसे में जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से जल निकासी पर पैनी निगरानी रखी जा रही है.
(इनपुट- दौलत पारीक)
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Tonk newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed