राजस्थान: युवक के साथ हैवानियत की हदें पार जंगल में मारपीट कर उधेड़ी चमड़ी हालत गंभीर

चूरू में युवक के साथ दरिंदगी: राजस्थान के चूरू जिले के सिद्धमुख थाना इलाके में एक युवक के साथ क्रूरता (Cruelty) की सभी हदें पार कर दिये जाने का मामला सामने आया है. यहां अवैध शराब बेचने के लिये टोकने से नाराज चार लोगों ने युवक को न केवल बेरहमी से पीटा बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया (Iron rod) भी घुसा दिया. युवक को गंभीर हालत में चूरू के भरतीया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान: युवक के साथ हैवानियत की हदें पार जंगल में मारपीट कर उधेड़ी चमड़ी हालत गंभीर
चूरू. राजस्थान में एक बार फिर एक युवक के साथ दरिंदगी (Savagery) की हदें पार  कर दी गई. मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले (Churu District) के सिद्धमुख थाना इलाके से जुड़ा है. यहां अवैध शराब बेचने से मना करने पर एक युवक के साथ कुछ युवकों ने जमकर हैवानियत की. आरोपियों ने युवक को लाठियों से जमकर पीटा और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया. युवक को गंभीर हालत में चूरू मुख्यालय के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवक ने बताया कि गांव में उसके घर से कुछ दूर स्थित धार्मिक स्थल के पास कुछ लोग अवैध शराब बेचते हैं. तीन-चार दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ वहां से जा रहा तो वहां मौजूद युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्नी पर टिप्पणी भी की. इस पर उसने आरोपियों को वहां शराब नहीं बेचने के लिए कहा. इससे वे लोग गुस्सा हो गये और उससे रंजिश पाल ली. शनिवार रात को हुई वारदात पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात को वह घर पर वह खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान लीलू गोस्वामी, दीनदयाल और सत्यवान समेत चार लोग दो बाइक पर सवार होकर आये. उन्होंने कहा कि लीलकी बीहड़ में उनकी शराब से भरी गाड़ी खराब हो गई है. उसे साथ चलने के लिए कहा गया. पीड़ित ने बताया कि वह उनके साथ बीहड़ में चला गया. आरोपियों ने मारपीट कर गंदा काम भी किया वहां पर उन्होंने निर्ममता से उसके साथ मारपीट कर चमड़ी उधेड़ दी. आरोपियों ने उसके उसके कपड़े उतार दिये और प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया. बाद में चारों ने उसके साथ गंदा काम भी किया. इससे वह बेहोश हो गया. बाद में परिजन उसे एम्बुलेंस के जरिये जिले के एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गये. पीड़ित को चूरू किया रेफर वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार देकर चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल रैफर कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि चूरू जिले के राजगढ़, सिद्धमुख और तारानगर इलाके में अवैध शराब का कारोबार काफी होता है. चूरू जिले के इन थाना इलाकों में अपराध का ग्राफ भी काफी ज्यादा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 08:59 IST