भरतपुर और लोहागढ़ डिपो से जल्द चलेंगी 23 रूट्स पर 30 इलेक्ट्रिक बसें
भरतपुर और लोहागढ़ डिपो से जल्द चलेंगी 23 रूट्स पर 30 इलेक्ट्रिक बसें
Bharatpur News: भरतपुर जिले से जल्द ही 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. ये बसें भरतपुर से जुड़े 23 रूट्स पर चलाई जाएंगी. भरतपुर रोडवेज प्रशासन ने इसके प्रस्ताव भेज दिया है. इनमें से एक बस सीएम भजनलाल शर्मा के गांव अटारी से होकर गुजरेगी.
दीपक पुरी.
भरतपुर. एनसीआर में शामिल राजस्थान के भरतपुर जिले से जुड़ी से बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे भरतपुर से अब 30 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. ये बसें भरतपुर और लोहागढ़ डिपो से संचालित होंगी. भरतपुर से जुड़े 23 रूट्स पर इन बसों का चलाया जाएगा. इन बसों के लिए 5 शहरों में चार्जिंग स्टेशन बनाये जाएंगे. इनमें से एक बस सीएम भजनलाल शर्मा के गांव अटारी होकर जयपुर जाएगी. इन बसों के संचालन और रखरखाव पर करीब 105 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.
जानकारी के अनुसार इन बसों के लिए जयपुर, अलवर, धौलपुर, अलीगढ़ और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. भरतपुर जिला एनसीआर में शामिल होने के कारण वर्ष 2026 तक इसके सभी रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें संचालित होना शुरू हो जाएंगी. लोहागढ़ आगार को भी जल्द ही 20-25 ने इलेक्ट्रिक बसें मिल सकती हैं. रोडवेज सूत्रों के अनुसार भरतपुर से जयपुर और जोधपुर समेत 7 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा.
CESL के माध्यम से होगा बसों का संचालन
इन बसों का संचालन स्वायत्त शासन निदेशालय कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के माध्यम से होगा. शहरों में प्रदूषण कम करने और डीजल खर्च को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की घोषणा की गई थी. इनका कोई अतिरिक्त किराया नहीं होगा बल्कि वह सामान्य बसों जितना ही होगा. भरतपुर आगार के मुख्य प्रबंधक शक्ति सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुख्यालय ने प्रस्ताव मांगे थे वो भेज दिए गए हैं. अब आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.
इन मार्गों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
भरतपुर से ये बसें धौलपुर-जयपुर-धौलपुर, नदबई-जयपुर-आगरा, आगरा-जयपुर, अलीगढ़-अजमेर, जयपुर-आगरा, दिल्ली-हिंडौन, अलवर-बयाना, दिल्ली-बयाना, जयपुर-आगरा, जयपुर-भरतपुर-जयपुर, जयपुर-अलीगढ़, वैर-दिल्ली, धौलपुर-जयपुर, आगरा-जयपुर, और नदबई-जयपुर-नदबई समेत अन्य मार्गों पर चलाई जाएंगी. इनके अलावा धौलपुर-आगरा और धौलपुर-जयपुर वाया अटारी भी चलेंगी. इन मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें चलने से इन शहरों के बीच में आने वाले कस्बों और दूसरे शहरों को भी काफी फायदा होगा.
Tags: Big news, Electric Bus, Good news, Public TransportationFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed