राजस्थानः तेज हुई जुबानी जंग! पायलट समर्थक मंत्री ने खोला CM गहलोत के खिलाफ मोर्चा कर दी एक्शन की मांग

Rajasthan Congress Politics: राजस्थान कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर चल रहा घमासान एक बार फिर से तेज होने लग गया है. अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट के मंत्री हेमाराम चौधरी ने (Hemaram chaudhary) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अनुशासनहीनता करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है.

राजस्थानः तेज हुई जुबानी जंग! पायलट समर्थक मंत्री ने खोला CM गहलोत के खिलाफ मोर्चा कर दी एक्शन की मांग
हाइलाइट्सबाड़मेर के गुड़ामालानी से विधायक हैं हेमाराम चौधरीसचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते हैं हेमाराम हेमाराम से पहले भी पायलट समर्थक गहलोत गुट पर हमलावर हो रखे हैं बाड़मेर. सचिन पायलट गुट (Sachin Pilot) के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram chaudhary) ने अब सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चौधरी ने शनिवार शाम को प्रेसवार्ता कर बीते 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम को लेकर कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले मंत्रियों और गहलोत समर्थकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मंत्री हेमाराम ने कहा कि 25 सितंबर के घटनाक्रम पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसको लेकर प्रदेश के प्रभारी अजय माकन बहुत दुखी हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा भी कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया है. मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि इस अनिर्णय की स्थिति में कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान हो रहा है. इसलिए आलाकमान को ही जल्द इस पर फैसला करके निर्णय लेना चाहिए. बकौल हेमाराम कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने घटनाक्रम के बाद 2 दिन में निर्णय का आश्वासन दिया था. लेकिन डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक वह मामला ठंडे बस्ते में है. अनुशासनहीनता करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है मंत्री हेमाराम ने गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ पर चुटकी लेते हुए कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले लोगों को प्रोत्साहन करके ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की जिम्मेदारी दी गई है. यह सरासर गलत है. अगर कांग्रेस आलाकमान ने समय रहते 25 सितंबर के घटनाक्रम पर निर्णय नहीं लिया गया तो 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Krishna Mandir: Rajasthan के ये प्रसिद्ध तीन कृष्ण मंदिर, जहां पूरी होती है हर मनोकामना |Hindi News राजस्थान: तहसीलदार ने खेत में जाकर लगाया मौत को गले, तबादलों से थे परेशान! सकते में आए ग्रामीण Jaipur News | शाहपुरा में भीषण सड़क हादसा, हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर | Latest Hindi News 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News Sikar में महिला कांस्टेबल के घर चोरी, करीब 25 लाख का माल लेकर फरार हुए चोर | Latest Hindi News 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 20 November 2022 Jodhpur: 50 दिनों तक वेंटिलेटर पर मौत से लड़ती रही लीला, डॉक्टरों ने कुछ ऐसे दिया जीवनदान Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News Sriganganagar में युवती के साथ गैंगरेप की घटना, Police ने 5 युवकों को हिरासत में लिया | Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर चौधरी बोले पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है हेमाराम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे 25 सितंबर के घटनाक्रम के दिन जयपुर में थे. उन्होंने सवाल उठाया कि उनके सामने ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ लेकिन उसके बावजूद निर्णय आखिर देरी क्यों की जा रही हैं? पार्टी आलाकमान को तत्काल प्रभाव से निर्णय लेना चाहिए ताकि हम आगामी विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम ला सकेंगे अन्यथा पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में फिर उबाल आया हुआ है उल्लेखनीय है कि राजस्थान कांग्रेस में सीएम पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट लंबे समय से आमने-सामने हो रखे हैं. हाल ही में अजय माकन के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पद को छोड़ने की इच्छा की चर्चाओं के बाद कांग्रेस की राजनीति में फिर उसे उबाल आया हुआ है. इस मामले को लेकर पायलट गुट के नेता गहलोत गुट पर हमलावर हो रखे हैं. वे लगातार 25 सितंबर के घटनाक्रम के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 10:37 IST