अधिकारी न माने तो ठोक दो जानें कौन है कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया
अधिकारी न माने तो ठोक दो जानें कौन है कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया
Barmer News : हनुमानगढ़ जिले के संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. पूनिया ने बाड़मेर के सेडवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अधिकारी अगर आपकी नहीं माने तो ठोक लिया करो. जानें पूनिया ने और क्या कहा?
बाड़मेर. राजस्थान में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और हनुमानगढ़ जिले के संगरिया के कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के बिगड़े बोल सामने आए हैं. पूनिया ने बाड़मेर जिले के सेड़वा में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों को लेकर अगर अधिकारी आपकी बात नहीं मानें तो ठोक दो. पूनिया का यह बयान सियासी गलियारों में खासा चर्चा में है.
दरअसल अभिमन्यु पूनिया दो दिन पहले भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वहां सेडवा पहुंचे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे. समारोह से पहले युवाओं ने नशे के खिलाफ बाइक रैली निकाली थी. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए अभिमन्यु ने सूबे की भजनलाल सरकार और ब्यूरोक्रेसी पर हमला बोलते हुए यह बात कही. पूनिया ने कहा कि कोई परेशान करे तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. युवा मजबूत है. बाड़मेर-जैसलमेर और मारवाड़ का युवा वैसे भी मजबूत है. अधिकारी को ठोक लिया करो.
पूनिया पूर्व में एनएसयूआई के राजस्थान अध्यक्ष रह चुके हैं
कांग्रेस के युवा नेता अभिमन्यु पूनिया पूर्व में एनएसयूआई के राजस्थान अध्यक्ष रह चुके हैं. छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले पूनिया उससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के महासचिव भी रहे थे. अपनी बेबाक बयान और कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले पूनिया राहुल गांधी और सचिन पायलट की विचाराधारा को फॉलो करते हैं. वे पायलट गुट के सिपाही माने जाते हैं. पूनिया पूर्व में भी अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.
पूनिया ही नहीं बल्कि कई नेता देते हैं विवादित बयान
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पूनिया नहीं बल्कि भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेता ऐसे हैं जो अक्सर अपने बयानों को लेकर खासा चर्चा में रहते हैं. सरकार, विपक्ष और ब्यूरोक्रेसी पर हमलावर होते समय ये प्रदेश के कई नेता विवादित बयान देते आए हैं.
Tags: Big news, Political newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 07:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed