सरिस्का टाइगर रिजर्व: प्रसिद्ध बाघिन मछली की बेटी एसटी-3 की मौत साढ़े 16 साल की थी
सरिस्का टाइगर रिजर्व: प्रसिद्ध बाघिन मछली की बेटी एसटी-3 की मौत साढ़े 16 साल की थी
सरिस्का टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत: देशभर में प्रसिद्ध सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) की बाघिन एसटी-3 की मौत (Tigress ST-3 died) हो गई है. एसटी-3 प्रसिद्ध बाघिन मछली की बेटी थी. करीब साढ़े 16 साल की एसटी-3 का शव बघानी इलाके में पड़ा पाया गया था. वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद उसके शव का दाह संस्कार करवा दिया है. बाघिन एसटी-3 की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा.
जयपुर. राजस्थान के प्रसिद्ध अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) से बुरी खबर सामने आई है. यहां बहुचर्चित बाघिन मछली की बेटी एसटी-3 की मौत (Tigress ST-3 died) हो गई है. बाघिन एसटी-3 साढ़े 16 साल की थी. वह सरिस्का के बघानी इलाके में मृत मिली है. वन विभाग का कहना है कि वह पिछले 15 दिनों से बकानी इलाके में ही रुकी हुई थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद में उसका दाह संस्कार कर दिया गया है. बाघिन एसटी-3 की मौत से वन विभाग को बड़ा झटका लगा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा होगा.
वन विभाग के मुताबिक सोमवार को बाघिन एसटी-3 का शव सरिस्का के बघानी क्षेत्र के अशोक भवानी इलाके में पड़ा मिला. हालांकि वह उम्रदराज थी लेकिन उसके बीमार होने की कोई सूचना नहीं थी. अब उसकी मौत के बाद सामने आया है कि वह बीमार थी. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह बीते करीब 15 दिनों से उसी इलाके में ही रुकी हुई थी.
एसटी-3 को वर्ष 2008 में रणथम्भौर से सरिस्का लाया गया था
सरिस्का टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि बाघिन एसीटी-3 देशभर में चर्चित रही बाघिन मछली की बेटी थी. उसकी उम्र करीब साढ़े 16 साल थी. उसे वर्ष 2008 में रणथम्भौर से सरिस्का लाया गया था. तब से ही बाघिन एसटी-3 ने किसी शावक को जन्म नहीं दिया. वह पिछले कुछ दिनों से एक ही इलाके में विचरण कर रही थी.
रणथम्भौर में इस बाघिन को टी-18 के नाम से जाना जाता था
शर्मा ने बताया कि रणथम्भौर में इस बाघिन को टी-18 के नाम से जाना जाता था. लेकिन सरिस्का में लाए जाने पर उसे एसटी-3 नाम दिया गया था. बाघिन के पोस्टमार्टम के दौरान उसके विसरा सैंपल लेकर विस्तृत जांच के लिए आईवीआरआई बरेली और डब्लयूआईआई देहरादून भेजे गये हैं. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेगा.
सरिस्का देश के प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व में शामिल है
उल्लेखनीय है कि सरिस्का टाइगर रिजर्व देशभर में पर्यटकों के बीच खासा पसंद किया जाता है. यहां बाघों को देखने के लिये बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. सरिस्का देश के प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व में शामिल है. यहां टाइगर्स की अच्छी खासी तादाद है. राजस्थान में बाघों के लगातार बढ़ते कुनबे के कारण अब यहां उनके बीच टेरीटरी को लेकर कई बार संघर्ष होने की घटनायें सामने आती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Alwar News, Rajasthan news, Tiger, Tiger reserveFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 08:08 IST