राजस्थान: स्पा और कैफे में हो रहा था अनैतिक काम पुलिस ने मारी रेड यूआईटी ने किया सीज

Alwar News: अलवर शहर में कई स्पा और कैफे अनैतिक गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं. कई स्पा में तो मसाज पार्लर की आड़ में लड़कियों से गलत काम भी कराए जाते हैं और इसके लिए लड़कियां भी दूसरे शहरों से बुलाई जाती हैं. स्पा और कैफे के संचालक गलत काम कराने की ऐवज में यहां आने वाले लड़के-लड़कियों और ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते हैं.

राजस्थान: स्पा और कैफे में हो रहा था अनैतिक काम पुलिस ने मारी रेड यूआईटी ने किया सीज
हाइलाइट्सअलवर पुलिस ने 21 युवक-युवतियों को अनैतिक कार्य के आधार पर पकड़ा थाकैफे संचालक बाहर से लड़कियां बुलाकर मसाज के नाम पर कराते थे अनैतिक कार्य अलवर. अलवर नगर विकास न्यास (Nagar Vikas Nyas) ने बगैर लाइसेंस के संचालित किए जा रहे 7 कैफे और स्पा को सीज (Seized) कर दिया है.अलवर पुलिस ने मनु मार्ग स्थित संचालित इन 7 कैफे और स्पा (Cafes and Spas) पर हाल ही में अनैतिक कार्यों में लिप्तता के चलते कार्रवाई की थी. अब पता चला है कि इन कैफे और स्पा संचालकों के पास लाइसेंस भी नहीं थे. शहर में इन दिनों कैफे और स्पा का धंधा जोरों पर चल रहा है. इनमें से कई लाइसेंस से साथ काम कर रहे हैं तो कई बगैर लाइसेंस ही अनैतिक कार्यों को भी अंजाम देने में लगे हैं. इसी जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता कुमारसंभव अवस्थी ने बताया कि मनु मार्ग पर पुलिस ने हाल ही में 7 कैफे और स्पा पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें 21 युवक-युवतियों को यहां अनैतिक कार्य के आधार पर पकड़ा था. इसके बाद आज नगर विकास न्यास ने सभी दुकानदारों से कैफे और स्पा चलाने का लाइसेंस मांगा, लेकिन उनके पास लाइसेंस नहीं होना पाया गया. वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020: रोडवेज इस बार भी देगी परीक्षार्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा दो घंटे में कैफे और स्पा को किया सीज उसके बाद अलवर शहर कोतवाली पुलिस के सहयोग से आज नगर विकास न्यास की टीम ने सभी सात कैफे और स्पा पर सील लगाने की कार्रवाई की. नगर व्यास विकास न्यास की टीम मंगलवार को शाम 5 बजे वहां पहुंची. जहां-जहां से अनैतिक कार्य में लिप्त स्पा और कैफे से लड़कियों को और लड़कों को हिरासत में लिया गया था, वहां से उन सभी कैफे और स्पा पर करीब 2 घंटे की कार्रवाई के बाद सभी को सीज किया गया. बाहर की लड़कियां अनैतिक कार्य में लिप्त उल्लेखनीय है कि अलवर पुलिस को काफी समय से स्पा और कैफे में अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी. इस आधार पर एक नवंबर को कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इसके बाद यहां हड़कंप मच गया था. पुलिस के अनुसार यहां कैफे और स्पा के नाम पर अनैतिक कार्य किए जा रहे थे. कैफे संचालक बाहर से लड़कियों को बुलाकर मसाज के नाम पर अनैतिक कार्य करवाते थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Alwar News, Spa centerFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 19:43 IST