कन्हैयालाल मर्डर केस: अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से रिहा हुआ आरोपी जावेद
कन्हैयालाल मर्डर केस: अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से रिहा हुआ आरोपी जावेद
Kanhaiyalal Murder Case Update: उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस के आरोपी जावेद को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल से निकलने के दौरान जावेद ने रुमाल से अपना मुंह ढके रखा. उसे दो दिन पहले ही हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस के आरोपी जावेद को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उसे जेल से रिहा कर दिया गया. जावेद राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था. इस जेल में प्रदेश के हार्डकोर अपराधियों को रखा जाता है. हाई सिक्योरिटी जेल से निकलते समय जावेद ने रुमाल से अपना चेहरा ढक लिया था. उसके बाद वह उदयपुर से आये परिवार की कार में बैठकर रवाना हो गया.
राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर खंडपीठ ने 5 सितंबर को जावेद को सशर्त जमानत दे दी थी. जावेद पर कन्हैयालाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है. दो दिन पहले ही जयपुर हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण उसकी जमानत को मंजूर किया था. जावेद के वकील का कहना था कि एनआईए ने उसे बिना सबूतों के ही गिरफ्तार कर लिया था.
Rajasthan News: कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर गरमाई सियासत, अशोक गहलोत का हमला, मदन राठौड़ की सफाई
राजस्थान में इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजस्थान में सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस में इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जावेद को जमानत मिलने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा था. गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था की बीजेपी ने इस मसले पर केवल राजनीति कर रही है. वह पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए गंभीर नहीं है.
कन्हैयालाल की करीब ढाई साल पहले की गई थी हत्या
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मामले को लेकर कहा कि कोर्ट ने केवल जमानत दी दोषमुक्त नहीं किया है. राठौड़ का कहना था कि जांच में पहले कोई कमी रह सकती है. पूरे मामले का विधि विशेषज्ञों से अध्ययन कराया जा रहा है. जरुरत पड़ी तो इस मामले में आगे अपील की जाएगी. उल्लेखनीय है कि कन्हैयालाल की करीब ढाई साल पहले 28 जून 2022 को उदयपुर में उसकी दुकान में बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वह टेलर का काम करता था. आरोपियों ने हत्या की इस वारदात का लाइव वीडियो वायरल कर दिया था. उसके बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई थी.
Tags: Ajmer news, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed