गांव वालों की भीड़ के बीच JCB लेकर पहुंची पुलिस 8 फीट का गड्ढा खोदा फिर

Jamui Crime News: जमुई के सोनदीपी गांव में 17 साल की नाबालिग नवयुवती की हत्या कर शव को 8 फीट गड्ढे में दफनाया दिया गया. बताया जा रहा है कि शादी से इनकार करने पर उसके ही चाचा ने हत्या कर दी थी.जमुई पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है.आरोपी फरार है और एक व्यक्ति हिरासत में है.

गांव वालों की भीड़ के बीच JCB लेकर पहुंची पुलिस 8 फीट का गड्ढा खोदा फिर