पहले दिखाई आंखे अब लाइन पर आया अमेरिका राजदूत बोले- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था

America News: अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अपने 16 से 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा किया है और इस दौरान उन्होंने विश्व में उभरते हुए भारत को देखा है.

पहले दिखाई आंखे अब लाइन पर आया अमेरिका राजदूत बोले- भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
हाइलाइट्स अमेरिका ने पीएम मोदी के भारत दौरे के दौरान आंखे दिखाई थी. अमेरिकी राजनदूत ने इस दौरे के बाद भारत को चेतावनी दी थी. अब अमेरिकी राजदूत भारत के गुणगान गाते हुए नजर आए. नई दिल्‍ली. हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस का दौरा किया. इस दौरान पीएम की व्‍लादिमीर पुतिन के साथ गले लगते हुए तस्‍वीरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद भारत में अमेरिकी राजदूत की प्रतिक्रिया भी आई. भारत को आंखे दिखाते हुए अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने तब कहा था कि भारत उन्‍हें हल्‍के में लेने की गलती ना करे. इस बयान के करीब एक सप्‍ताह बाद ही गार्सेटी ने अपने सुर एक बार फिर बदल लिए हैं. अब वो भारतीय लोकतंत्र के गुणगान गाते नजर आए. एरिक गार्सेटी ने शुक्रवार को दोनों देशों के संबंधों को ‘गुणात्मक’ करार दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना लोकतंत्र आगे बढ़ रहा है, क्योंकि ये ‘दोनों एक दूसरे से प्रेम करते’ हैं. कोलकाता में आयोजन एक समारोह के दौरान अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अपने 16 से 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा किया है और इस दौरान उन्होंने ऐसे देश का अद्भुत नजारा देखा है, जो विश्व में उभर रहा है और एक ऐसी अर्थव्यवस्था का अनुभव किया है, जो विकासशील विश्व में सबसे मजबूत है. गार्सेटी कोलकाता में शिक्षा पर आयोजित बैठक में भारत और अमेरिका के संबंधों को ‘‘गुणात्मक’’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह संबंध सामान्य गति से नहीं बढ़ रहा. जब भारत और अमेरिका एक साथ होते हैं तो यह संबंध गुणात्मक आधार पर बढ़ता है.’’ गार्सेटी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि ‘‘दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं.’’ उन्होंने पिछले साल भारत के नेतृत्व में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देश जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तीकरण, वित्तीय संस्थागत सुधार, सुरक्षा और शांति तथा अहिंसा के सिद्धांतों पर मिलकर काम कर रहे हैं. Tags: America News, International news, US News, World newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 22:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed