प्रयागराज से अहमदाबाद पुणे सूरत मुंबई जाने वाली इन 24 ट्रेनों का रूट हुआ

महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. इसको लेकर वहां के लोगों को थोडी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य की वजह से मुंबई, अहमदाबाद जैसे शहरों की ट्रेन को डायवर्ट करके छिवकी जंक्शन पर कर दिया गया है.

प्रयागराज से अहमदाबाद पुणे सूरत मुंबई जाने वाली इन 24 ट्रेनों का रूट हुआ
रजनीश यादव /प्रयागराज: 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है, जिसको लेकर प्रयागराज में सड़क से लेकर रेलवे तक का निर्माण कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है. वहीं बिजली के तार एवं सीवेज का भी मरम्मत कार्य चालू है. इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 7 एवं 8 पर पिलर निर्माण कार्य चलने से दोनों प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इस प्लेटफार्म पर आने वाली 24 ट्रेन अब प्रयागराज छिवकी जंक्श पर ठहराव करेंगे, जहां से यात्रियों को बैठना होगा. इसमें अहमदाबाद लोकमान्य तिलक रूट की अधिकतर ट्रेन शामिल है. आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो एक बार इस सूची को देखकर ही यात्रा करें. छिवकी जंक्शन पर शिफ्ट हुई ये ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 7 एवं 8 पर निर्माण कार्य चलने की वजह से 11 जून तक इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेन को छिवकी स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुनः इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 एवं 8 से होना है. ये है ट्रेन की सूची छिवकी से चलने वाली ट्रेनों की सूची 01027 दादर-बलिया : 27 अप्रैल से 09 जून01028 बलिया-दादर : 27 अप्रैल से 11 जून15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस : 27 अप्रैल से 10 जून 15267 रक्सौल-एलटीटी : 27 अप्रैल से आठ जून 15559 दरभंगा-अहमदाबाद : एक मई से पांच जून15560 अहमदाबाद-दरभंगा : तीन मई से सात जून15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस : 28 अप्रैल से 11 जून 15268 एलटीटी-रक्सौल : 29 अप्रैल से 10 जून11037 पुणे-गोरखपुर : 02 मई से 06 जून11038 गोरखपुर-पुणे : चार मई से आठ जून11033 पुणे-दरभंगा : एक मई से पांच जून11034 दरभंगा-पुणे : तीन मई से सात जून18609 रांची-एलटीटी : एक मई से पांच जून18610 एलटीटी-रांची : तीन मई से सात जून12381 हावड़ा-नई दिल्ली : 28 अप्रैल से 09 जून12382 नई दिल्ली-हावड़ा : 29 अप्रैल से 10 जून22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस : 29 अप्रैल से 10 जून22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस : एक मई से पांच जून19421 अहमदाबाद-पटना : 28 अप्रैल से नौ जून19422 पटना-अहमदाबाद : 30 अप्रैल से 11 जून01025 दादर-बलिया : 29 अप्रैल से 10 जून01026 बलिया-दादर : 28 अप्रैल से 09 जून 07651 जालना-छपरा : एक मई से पांच जून07652 छपरा-जालना : तीन मई से सात जून . Tags: Local18FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed