महाराष्ट्र में NCP-BJP के नेता भिड़े उद्धव के कैंडिडेट के खिलाफ 3 उम्मीदवार
महाराष्ट्र में NCP-BJP के नेता भिड़े उद्धव के कैंडिडेट के खिलाफ 3 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र एनडीए के घटक दलों के बीच रार छिड़ गई है. एक तरफ खराब प्रदर्शन के कारण भाजपा और एनसीपी आमने-सामने हैं तो दूसरी तरफ तीनों दलों ने उद्धव गुट के उम्मीदवार के खिलाफ कैंडिडेट उतारे हैं.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में एनडीए के खराब प्रदर्शन का ठिकरा अब सहयोगी दल एक दूसरे पर फोड़ने लगे हैं. इसमें शिवसेना, भाजपा और एनसीपी तीनों शामिल हैं. एक दिन पहले ही शिवसेना शिंदे गुटे ने खुलेआम कहा था कि भाजपा के 400 पार नारे की वजह से गठबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ा. अब यह तकरार एनसीपी अजित गुट और भाजपा के बीच शुरू हो गई है. दरअसल, आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में अजित पवार के साथ बीजेपी के गठबंधन की आलोचना की गई है. इसके बाद एनसीपी नेता सूरज चव्हाण ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी जीत जाती तो उसका क्रेडिट पार्टी अपनी रणनीति को देती और अब जब हार गई है तो अजित दादा पर निशाना साधा जा रहा है.
सूरज चव्हाण की इस आलोचना पर बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस बीजेपी का मातृ संगठन है. आरएसएस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं, सूरज चव्हाण को जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं. बीजेपी ने एनसीपी को कुछ नहीं कहा है. दरेकर ने कहा कि अच्छा होगा अगर महायुति की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हो. प्रवीण दरेकर ने चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि अमोल मिटकारी को चुप रहना चाहिए और सूरज चव्हाण को देखना चाहिए कि उनका सूरज सही दिशा में कैसे उगेगा.
राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनीं सुनेत्रा
प्रवीण दरेकर ने एक सवाल पर कहा कि सुनेत्रा पवार को एनसीपी ने राज्यसभा के लिए नामांकित किया है. उन्हें नामांकित करना एनसीपी के अधिकार है. इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि वह जानते हैं कि ये फैसला अजित पवार का अकेले का नहीं है. ये सामूहिक फैसला है.
इस बीच, जब सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की तो एनडीए के नेता अनुपस्थित थे. हालांकि शिवसेना और बीजेपी के कई बड़े नेता मुंबई में थे, लेकिन सुनेत्रा पवार का आवेदन पत्र भरने के लिए कोई भी नेता मौजूद नहीं था और न ही अजीत पवार आवेदन पत्र भरने के लिए मौजूद थे.
एनडीए में फूट
इस बीच विधानसभा चुनाव में एनडीए में टूट की तस्वीर सामने आ रही है. एनडीए के तीनों दलों की ओर से उम्मीदवार उतारे गए हैं. मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी से ठाकरे गुट के उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी से शिवनाथ दराडे, एनसीपी से शिवाजीराव नलावडे और शिवसेना ने शिवाजी शेंडगे को चुनावी मैदान में उतारा है.
Tags: Ajit Pawar, Devendra FadnavisFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 19:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed