15-20 लड़कों की टीम कस्टमर से करती बात मिलता था मोटा कमिशनएक दिन राज खुल गया

Nalanda Crime News: अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों एक न एक दिन वह पुलिस की पकड़ में आ ही जाता है. नालंदा पुलिस ने ऐसा ही एक खुलासा किया है जिसमें साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि इन लोगों ने यूट्यूब से ठगी का तरीका सीखा था और एक टीम बना ली थी. 15-20 लड़कों की यह टीम रोज कस्टमर को फोन करती और फर्जी लॉटरी और लोन के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर लेते.

15-20 लड़कों की टीम कस्टमर से करती बात मिलता था मोटा कमिशनएक दिन राज खुल गया
हाइलाइट्स बिहार के नालंदा में 4 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. कस्टमर से बात करने के लिए 15 से 20 लड़कों की बनाई थी टीम. साइबर ठगों की टीम ने यूट्यूब से सीखा था चीटिंग करने का तरीका. बिहार शरीफ. बिहार की नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने यूट्यूब से ठगी करने का पूरा तरीका सीखा था और फर्जी लॉटरी और लोन के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने इनके पास से 36 लाख 78 हजार 155 रुपये, 16 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर मशीन, तीन सिम कार्ड, सोने-चांदी के आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बता दे कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो भाई एवं उसके पिता भी शामिल हैं. ये लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर और सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को ठगते थे. ये केरला लॉटरी के नाम पर फर्जी लॉटरी का ऑफर देते थे और लोगों से पैसे ले लेते थे. इसके अलावा, वे लोन दिलाने के नाम पर भी लोगों को ठगते थे. पुलिस को लंबे समय से इन लोगों की गतिविधियों की जानकारी थी. तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया किया गया. EOU-साइबर पुलिस के बिछाये जाल में फंसे ठग भारत सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पूछताछ में पता चला है कि यह पूरा नेटवर्क कमीशन बेस्ड सिस्टम पर चलता था, जो व्यक्ति वेबसाइट बनाता था और एडवर्टिजमेंट एलॉट कराता था. वह 15-20 लड़कों को रखकर कस्टमर से बात करवाता था और इन लोगों को कमीशन के आधार पर पैसा मिलता था. नालंदा केएसपी ने कहा-आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई नालंदा एसपी भारत सोनी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नालंदा साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कितना पैसा हासिल किया है. छापेमारी टीम में साइबर थाना, मानपुर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही. Tags: Bihar crime news, Cyber Crime News, Nalanda news todayFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 22:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed