Delhi car Blast: दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों को खून की जरूरत डॉक्टरों ने लोगों से

दिल्‍ली लालकिले के पास आई20 कार में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि करीब 16 लोग अभी ज‍िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. घायलों को द‍िल्‍ली के एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने भी पहुंचकर मरीजों के हालात का जायजा ल‍िया. फ‍िलहाल डॉक्‍टरों के संगठन ने द‍िल्‍लीवास‍ियों से अर्जेंट ब्‍लड डोनेट करने के लिए एलएनजेपी पहुंचने की मांग की है.

Delhi car Blast: दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों को खून की जरूरत डॉक्टरों ने लोगों से