पुलिस हिरासत में मौत से वैशाली में हड़कंप महुआ थाना में बवाल इलाके में तनाव
Vaishali News : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत से इलाके में तनाव फैल गया है. परिजन इसे पुलिस पिटाई से हुई मौत बता रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी. घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
