कमर की लचक के साथ आ रही थी अजीब से आवाज ऑफिसर बोले- जरा साइड में आना फिर
Airport News: अहमदाबाद एयरपोर्ट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां अबुधाबी से आए दो पैसेंजर्स के कमर की लचक और उसके आती खनक उनके लिए नकेवल परेशानी का सबब बन गई, बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा.
