जांच से पहले मेरे बेटे को AI क्रैश में मारे गए पायलट के पिता की भावुक अपील
Air India Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश में मारे गए पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता ने बेटे की गरिमा बचाने के लिए ALPA से न्यायिक कार्रवाई की अपील की. उन्होंने इसे लेकर ALPA को एक ईमेल लिखा है. इस ईमेल ने उन्होंने कहा, जांच से पहले अपराधी न ठहराएं.
