आगरा शहर में 2 दिन रहेगा जल संकट पानी टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

Agra News Today: पालरा फाल के हैड रेगुलेटर का गेट दोबारा टूट जाने के कारण सैडीमेन्टेशन टैंक से आगरा शहर के लिये की जाने वाली पानी सप्लाई बाधित रह सकती है. इससे 25 सितम्बर तक शहर के लोगों को जल संकट झेलना पड़ेगा.

आगरा शहर में 2 दिन रहेगा जल संकट पानी टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा आगरा: पालरा फाल के हैड रेगुलेटर का गेट दोबारा टूट जाने के कारण सैडीमेन्टेशन टैंक से आगरा शहर के लिये की जाने वाली पानी की सप्लाई कम होगी. नतीजन 25 सितम्बर तक शहर के लोगों को जल संकट झेलना पड़ेगा. जलकल विभाग ने 25 सितंबर शाम को जलापूर्ति की संभावना जताई है. हालांकि विभाग ने टैंकर मंगाने के लिए टोल फ्री नंबर की जारी किए हैं जिसके जरिए लोग अपने-अपने इलाकों में पानी का टैंक मंगा सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों से आगरा शहर भीषण जल संकट से जूझ रहा है. जनता से अपील की गई है कि पानी का स्टॉक करके रखें. जलकल विभाग के सचिव/प्रबन्धक ने अवगत कराया है कि बुलन्दशहर स्थित पालरा फाल के हैड रेगुलेटर का गेट पुनः टूट जाने के कारण सैडीमेन्टेशन टैंक से आगरा नगर की जलापूर्ति हेतु कम मात्रा में गंगाजल प्राप्त हो रहा है. इससे 25 सितंबर को प्रातः काल आंशिक जलापूर्ति और शाम के समय सामान्य जलापूर्ति की जायेगी. निरीक्षण के लिये अधिशासी अभियन्ता, हरीपर्वत जोन को पालडा स्थित सैडीमेन्टेशन टैंक स्थल पर भेजा गया है. उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि पानी सप्लाई चालू होने तक पीने के लिए पानी स्टॉक करके रख लें. यह भी सलाह दी कि पानी को बर्बाद करने से बचें. इन नंबरों पर फोन कर मंगा सकते हैं पानी का टैंकर ऐसी स्थिति में जलकल विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति किये जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि टैंकरों से पेयजल प्राप्त करने के लिये जलकल विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-2702722, कन्ट्रोल रूम नंबर 8192095401, वाट्सएप नंबर 8192095212 व श्री विनीत चौधरी, अवर अभियन्ता से उनके मोबाइल नंबर 8192095732 पर सम्पर्क कर सकते हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 21:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed