अब एक क्लिक पर बनेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं काटने होंगे चक्कर!

इस पोर्टल पर आवेदन करने के लगभग 10 दिनों के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन जायेगा. आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि आवेदक को पोर्टल पर जाकर अपने वार्ड का चयन करना होगा.

अब एक क्लिक पर बनेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं काटने होंगे चक्कर!
आगरा.अधिकतर लोगों की शिकायत रहती है कि नगर निगम से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बड़ी मुश्किल से बन पाते हैं. अगर बनते भी हैं तो बहुत देरी होती है. कई बार तो सुविधा शुल्क भी मांगा जाता है. लेकिन अब जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जनपद में प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को और सरल और पारदर्शी बनाया गया है .इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है. आप सीधे इस पोर्टल पर जाकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. यह है पोर्टल का लिंक .https://swm.agrasmartcityltd.net/swms/ 10 दिनों की भीतर बनेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र इस पोर्टल पर आवेदन करने के लगभग 10 दिनों के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन जायेगा. आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि आवेदक को पोर्टल पर जाकर अपने वार्ड का चयन करना होगा. संबंधित जोनल अधिकारी आवेदन की जांच कर पोर्टल पर ही अपलोड करेगा. अगर सभी दस्तावेज सही होंगे तो नगर निगम अपनी रिपोर्ट लगाकर उप जिला अधिकारी, जिला मुख्यालय आगरा के पोर्टल पर भेज देगा .वहां सभी कागजों की जांच की जाएगी और 10 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. आवेदक को फोन पर मिलेगी हर अपडेट  पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक को प्रमाण पत्र की स्थिति की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिलती रहेगी .आदेश की सूचना एसएमएस से आवेदक और नगर निगम के जनरल अधिकारी के पास जाएगी .इसके बाद प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. साथ ही आवेदन को जोनल कार्यालय ,उप जिला अधिकारी कार्यालय पोर्टल पर कितने दिन लंबित रखा गया. सॉफ्टवेयर से इसकी भी मॉनिटरिंग होगी. बिना कारण प्रमाण पत्र को लंबित रखने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .इस पोर्टल से आम जन को नगर निगम तथा उप जिलाधिकारी कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम अब तक शहर वासी जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कई बार नगर निगम और उप जिला अधिकारी कार्यालय के चक्कर काटते रहते थे . कभी कागज पूरे ना होने का बहाना तो कभी अधिकारी अपनी डेस्क पर नहीं मिलते थे, तो कभी जानबूझकर आवेदन को लटकाया जाता था. जिससे कि आवेदक कई बार नगर निगम के चक्कर काटता था. लेकिन इस पोर्टल के लांच होने से शहर वासियों को तुरंत लाभ मिलेगा. Tags: Birth Certificate, Local18FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 08:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed