अग्निपथ योजना: एयरफोर्स में आज से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया चेक करें डिटेल
अग्निपथ योजना: एयरफोर्स में आज से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया चेक करें डिटेल
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत लोगों की भर्ती की वायुसेना की योजना के बारे में एयर मार्शल एस के झा ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून को शुरू होगी और भर्ती के पहले चरण के लिए 24 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ होगी.
नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना में आज से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. आज यानी शुक्रवार से कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा ठीक एक महीने बाद यानी 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इस साल दिसंबर से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.
19 जून को वायुसेना नई योजना के बारे में सारी डिटेल शेयर की थी. इसके तहत पात्रता मानदंड, पारिश्रमिक पैकेज, मेडिकल और सीएसडी (कैंटीन स्टोर ) सुविधाएं, दिव्यांगता के लिए मुआवजा, दिव्यांगता की सीमा की गणना, छुट्टी और ट्रेंनिंग समेत अलग-अलग जानकारियां मुहैया कराई गई हैं. आईए एक नज़र डालते हैं इससे जुड़ी खास बातों पर… 18 वर्ष से कम आयु के कर्मियों के लिए नामांकन पत्र पर मौजूदा प्रावधानों के अनुसार माता-पिता या अभिभावकों से हस्ताक्षर कराने होंगे. पिछले हफ्ते सरकार ने ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था. साढ़े सत्रह साल से 21 साल तक की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा. जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा. नई योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. वायुसेना ने कहा, ‘चार साल की अवधि के बाद सभी अग्निवीर समाज में लौट जाएंगे. बाहर निकलने वाले अग्निवीरों को वायुसेना के नियमित काडर में नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा.’ प्रत्येक अग्निवीर द्वारा प्राप्त कौशल के लिए एक प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जो उसके बायोडाटा का हिस्सा बनेगा. इन आवेदनों पर एक केंद्रीकृत बोर्ड पारदर्शी तरीके से विचार करेगा और वायुसेना में मूल अग्निवीरों के विशिष्ट बैच की संख्या के अधिकतम 25 प्रतिशत सैनिकों को प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया जाएगा. वायुसेना ने कहा कि छुट्टी की अनुमति संगठन की आवश्यकताओं के अनुसार दी जाएगी. प्रत्येक अग्निवीर को 30 दिन की वार्षिक छुट्टी दी जाएगी, जबकि बीमारी की छुट्टी ‘मेडिकल रिपोर्ट’ पर निर्भर करेगी. अग्निवीरों को भारतीय वायुसेना में एक अलग रैंक दिया जाएगा, जो किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा. अग्निवीरों को नई योजना के सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा. इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की नौसेना की योजना का विवरण देते हुए वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि नौसेना मुख्यालय 25 जून तक भर्ती के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करेगा. उन्होंने कहा कि पहला बैच 21 नवंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा. लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार अग्निपथ योजना को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने युवाओं से अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील की. लेफ्टिनेंट जनरल पोनप्पा ने कहा कि 25,000 कर्मियों का पहला बैच दिसंबर के पहले एवं दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ेगा तथा दूसरा बैच 23 फरवरी के आसपास अपने प्रशिक्षण में शामिल होगा.
(भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, IAFFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 08:13 IST