MiG-21 चला गया तेजस मिला नहीं अब सुपर सुखोई की तैयारी में एयरफोर्स
इंडियन एयरफोर्स इन दिनों लड़ाकू विमान की सीमित संख्या से जूझ रही है. MiG-21 के रिटायरमेंट के बाद IAF की स्क्वाड्रन घटकर 29 रही गई है. उधर देसी फाइटर जेट तेजस की भी सुप्लाई में देरी हो रही है. ऐसे में सरकार अब सुपर सुखोई प्रोग्राम पर तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है.