नौजवानों के लिए AAI लेकर आया बंपर ऑफर Airport में आपको मिल सकती है शानदार Job
नौजवानों के लिए AAI लेकर आया बंपर ऑफर Airport में आपको मिल सकती है शानदार Job
Career in Airport Sector: एयरपोर्ट पर करियर की चाहत रखने वाले नौजवानों के लिए एएआई बड़ा ऑफर लेकर आया है. ऑफर के तहत, नौजवानों को मासिक भुगतान के साथ एयरपोर्ट ऑपरेशन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. क्या है पूरी योजना, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Apprenticeship in AAI: सिविल एविएशन सेक्टर में अपना भविष्य देखने वाले नौजवानों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) एक बंपर ऑफर लेकर आया है. एएआई ने नौजवानों को सिविल एविएशन सेक्टर में अप्रेंटिसशिप का मौका देने का फैसला किया है. एक साल के इस अप्रेंटिसशिप के दौरान नौजवानों को एविएशन सेक्टर से जुड़ी तमाम तकनीकी बारीकियों में पारांगत बनाया जाएगा, जिससे इस सेक्टर में वह अपना बेहतर भविष्य बना सके. इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 20 नवंबर तक एएआई को भेज सकते हैं.
एएआई के अनुसार, अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 90 पोस्ट हैं, जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग पोस्ट हैं. यानी, सिविल इंजीनियर के लिए 17, इलेक्ट्रिक इंजीनियर के लिए 20, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के लिए 15, मेकेनिकल इंजीनियर के लिए 8, फिटर के लिए 5, मैकेनिक मोटर विहकल के लिए 10, इलेक्ट्रीशियन के लिए 10 और ड्राफ्ट्समैन के लिए 5 पोस्ट निर्धारित की गई हैं. यहां आपको यह भी बता दें कि पोट को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भी बांटा गया है. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर बदली पैसेंजर की चाल, जांच के लिए खुलवा दिए सारे… अंदर का नजारा देख फटी रह गईं आंखें… बैंकॉक से आए इस पैसेंजर की चाल देखते ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट को समझ में आ गया कि जरूर कुछ न कुछ गड़गड़ है. इसी संदेह के आधार पर एआईयू ने इस पैसेंजर का जैसे ही सामान खुलवाया, सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
अप्रेंटिसशिप के लिए चाहिए यह योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम को योग्यता के आधार पर क्लासीफाई किया गया है. इस अप्रेंटिसशिप के लिए किसी भी विषय से रेगुलर चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स, तीन वर्षीय डिप्लोमा और आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल करने वाले नौजवान आवेदन कर सकते हैं. एएआई ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड के लिए 30-30 पोस्ट निर्धारित की हैं. यहां आपको बता दें कि इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए सिर्फ असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश मूल के ही नौजवान आवेदन कर सकते है. यह भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली में महीने भर चली छापेमारी, अब तक 82 हो चुके हैं अरेस्ट, हर दिन मिली एक बड़ी कामयाबी… मध्य जिला पुलिस ने इस ऑपरेशन की शुरूआत 4 अक्टूबर को हौजकाजी इलाके से की थी. देखते ही देखते, दिल्ली पुलिस का यह ऑपरेशन पुरानी दिल्ली के तमाम इलाकों तक पहुंच गया और 82 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
ट्रेनिंग के साथ किसको मिलेगा कितना स्टाइपेंड
एएआई के अनुसार, अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए चयनित होने वाले ग्रेजुएट को 15 हजार रुपए और टेक्निकल डिप्लोमा धारकों को 12 हजार रुपए और ट्रेड अप्रेंटिसेस को 9000 रुपए मासिक का स्टाइपेंड मिलेगा. यहां आपको यह भी बता दें कि अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आपको तभी चुना जाएगा, जब आपने अपना ग्रेजुएशन या डिप्लामा 2021 या इसके बाद किया हो. साथ ही, आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 20 नवंबर 2024 को 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Tags: Airport Diaries, Aviation NewsFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 08:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed