इससे मापी जाती थी वीरों की ताकत गोलकोंडा किले में आज भी मौजूद है ये लोहे का दानव

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित ऐतिहासिक गोलकोंडा किला सिर्फ अपनी भव्य वास्तुकला और अद्भुत ध्वनि विज्ञान के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी अनोखी सैन्य परंपराओं के लिए भी प्रसिद्ध है. किले के भीतर मौजूद एक विशाल एलॉय स्टील ब्लॉक मध्यकालीन भारत की सैन्य भर्ती प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण है. कुतुबशाही काल में इस भारी लोहे के ब्लॉक को उठाना सैनिक बनने की अनिवार्य शर्त मानी जाती थी. यह परीक्षा केवल शारीरिक शक्ति नहीं, बल्कि तकनीक, संतुलन और सहनशक्ति का भी प्रतीक थी. आज भी यह ब्लॉक पर्यटकों के लिए आकर्षण और इतिहास का रहस्य बना हुआ है.

इससे मापी जाती थी वीरों की ताकत गोलकोंडा किले में आज भी मौजूद है ये लोहे का दानव