700 माओवादी समर्थकों ने किया सरेंडर साथियों के खिलाफ लगाए ये नारे जलाए कपड़े

Naxalite News: ओडिशा से शनिवार को बड़ी खबर है. यहां ओडिशा-आंध्रे प्रदेश की सीमा पर 700 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. इसे लेकर पुलिस ने बताया कि माओवादियों के ये समर्थक हिंसक गतिविधियों और सुरक्षाबलों तथा नागरिकों की हत्या में उनका साथ देते थे. अब ये उनके खिलाफ हो गए हैं.

700 माओवादी समर्थकों ने किया सरेंडर साथियों के खिलाफ लगाए ये नारे जलाए कपड़े
हाइलाइट्स700 माओवादियों के समर्थकों ने किया सरेंडरहत्या और अपराध में देते थे नक्सलवादियों का साथसरेंडर के बाद जलाए माओवादियों के कपड़े भुवनेश्वर. ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित विभिन्न गांवों के लगभग 700 माओवादी समर्थकों ने शनिवार को मलकानगिरि जिले में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सामने समर्पण कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये सभी गांव ओडिशा-आंध्र सीमा पर स्थित हैं और कभी माओवादियों का गढ़ थे. पुलिस ने कहा कि समर्पण करने वाले लोगों ने माओवादियों के पुतले और कपड़े जलाकर माओवाद के प्रति अपना विरोध जताया. उन्होंने समर्पण करने से पहले मीडिया के सामने “माओवादी मुर्दाबाद” और “सरकार जिंदाबाद” के नारे लगाए. मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने कहा, “माओवादियों के ये समर्थक हिंसक गतिविधियों और सुरक्षाबलों तथा नागरिकों की हत्या में उनका साथ देते थे. वे घने जंगलों में आश्रय लेकर माओवादियों को मदद उपलब्ध कराते थे.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 00:06 IST