PM मोदी के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे बने उत्तराखंड सरकार में OSD बदरीनाथ-केदारनाथ प्रोजेक्ट की करेंगे देखरेख
PM मोदी के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे बने उत्तराखंड सरकार में OSD बदरीनाथ-केदारनाथ प्रोजेक्ट की करेंगे देखरेख
प्रधानमंत्री के एडवाइज़र रहते हुए भास्कर खुल्बे केदारनाथ और बदरीनाथ प्रोजेक्ट की निगरानी करते रहे हैं. विष्णु के धाम बदरीनाथ को सजाने-संवारने के लिए बदरीनाथ आध्यात्मिक शहर मास्टर प्लान पर तेजी से काम शुरू हो गया है
नई दिल्ली. भास्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है. खुल्बे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सलाहकार रह चुके हैं. उन्हें बदरीनाथ और केदारनाथ पुनर्निर्माण के प्रोजेक्ट की कमान सौंपी गई है. वो इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र और राज्य के बीच कॉर्डिनेटर की भूमिका निभाएंगे.
प्रधानमंत्री के एडवाइज़र रहते हुए भास्कर खुल्बे केदारनाथ और बदरीनाथ प्रोजेक्ट की निगरानी करते रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से मुलाकात की थी. बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ का पुनर्निर्माण पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
बता दें कि विष्णु के धाम बदरीनाथ को सजाने-संवारने के लिए बदरीनाथ आध्यात्मिक शहर मास्टर प्लान पर तेजी से काम शुरू हो गया है. तीन चरणों में पूरा होने वाले इस मास्टर प्लान के तहत शेषनेत्र क्षेत्र में एक बड़ी झील और उद्यान के साथ ही बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास का क्षेत्र विकसित किया जाना है. पहले चरण के तहत लेक फ्रन्ट डेवलेपमेंट, रिवर फ्रन्ट डेवलमेंट, एराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, लूप रोड, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा सीमा सड़क संगठन की सड़कों का काम प्रगति पर है. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास विकास तथा तीसरे चरण में झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने है.
फरवरी 2020 में भास्कर खुल्बे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार बनाया गया था.भास्कर खुल्बे पश्चिम बंगाल 1983 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वो जूलॉजी में स्नातक हैं. उन्होंने 1994 में युनाइटेड किंगडम से सामाजिक नीति में कोर्स किया है.उन्होंने पश्चिम बंगाल में भू-राजस्व विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CM Pushkar Dhami, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 12:15 IST