शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के पास और कितनी दौलत करोड़ों मिलने के बाद भी जांच जारी

Bengal SSC Scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की संपत्ति की जांच जारी है. ईडी सूत्रों के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी की कितनी संपत्ति है ईडी इसकी जांच में लगी है. अर्पिता के पास कम से कम 12 फ्लैट्स हैं जिसमें से कुछ उनकी कंपनियों के नाम हैं तो कुछ पार्थ चटर्जी ने उन्हें तोहफे दिये हैं.

शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के पास और कितनी दौलत करोड़ों मिलने के बाद भी जांच जारी
कोलकाता: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के पास बेशुमार दौलत मिली है. ईडी सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी अब अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी की कितनी संपत्ति है इसकी जांच में लगी है. ईडी को अब तक मिला जानकारी के अनुसार अर्पिता के पास कम से कम 12 फ्लैट्स हैं जिसमें से कुछ उनकी कंपनियों के नाम हैं तो कुछ पार्थ चटर्जी ने उन्हें तोहफे दिये हैं. बीरभूम के शांतिनिकेतन में अर्पिता के चार प्लॉट हैं और एक आलीशान फार्म हाउस भी. पार्थ चटर्जी के पास कोलकाता से सटे बारुईपुर में, झाड़ग्राम में और शांतिनिकेतन में फार्म हाउस हैं. अर्पिता जहां रहा करती थीं उसी बिल्डिंग में अर्पिता के तीन फ्लैट थे. बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 50 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो गोल्ड बरामद किया था. (इनपुट- आशिका) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 15:22 IST