विराट कोहली ने रचा इतिहास आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में रनों का नया इतिहास रच दिया है. किंग कोहली आईपीएल इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं.

विराट कोहली ने रचा इतिहास आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने
नई दिल्ली. विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में रनों का नया इतिहास रच दिया है. किंग कोहली आईपीएल इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल एलिमिनेटर के दौरान बनाया. विराट कोहली जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरे तो उनके नाम पहले से ही टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप थी. वे इस मुकाबले से पहले 708 रन बना चुके थे. इस मुकाबले में उन्होंने जैसे 29वां रन लिया, वैसे ही आईपीएल इतिहास में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. इस मैच से पहले उनके नाम 251 मैच में 7971 रन दर्ज थे. अब उनके नाम 253 मैच में 8004 रन दर्ज हो चुके हैं. इनमें 8 शतक शामिल हैं. विराट कोहली हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी पारी लंबी नहीं खींच सके. युजवेंद्र चहल ने अपने पहले और पारी के आठवें ओवर में विराट कोहली को चलता कर दिया. कोहली छक्का लगाने की कोशिश में मिडविकेट बाउंड्री पर लपके गए. उन्होंने आउट होने से पहले 24 गेंद पर 33 रन बनाए. Tags: IPL 2024, Number Game, Royal Challengers Bangalore, Virat KohliFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 20:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed