अंधविश्वास या चमत्कार पुजारी का दावा- यहां मिनटों में उतर जाता है सांप का जहर
अंधविश्वास या चमत्कार पुजारी का दावा- यहां मिनटों में उतर जाता है सांप का जहर
मां सती मंदिर के आसपास बैठे दुकानदार, दूर से आए श्रद्धालु और तमाम स्थानीय लोगों ने बताया कि इनकी महिमा अपरंपार है. लाखों करोड़ों लोग माता की महिमा को देख चुके हैं.
बलिया: दुनिया एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थानों से भरी पड़ी है.आज हम एक ऐसे स्थान की बात करेंगे जहां आते ही सर्पदंश का जहर उतर जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां विश्वास और श्रद्धा के साथ आए हर श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी होती है. यहां के पुजारी दावा करते हैं की मिनटों में सर्पदंश का मरीज माता की कृपा से उठकर खड़ा हो जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो बहुत दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और ठीक होकर के वापस जाते हैं. हम बात कर रहे हैं बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारी जसाव स्थित मां सती मंदिर की.
मां सती मंदिर के पुजारी गौरी दास महाराज ने लोकल 18 को बताया कि यहां सांप के काटे लोग वगैर इलाज कराए हुए आते हैं और माता की भस्म उनको लगाया जाता है और कुछ मिनट में उठकर खड़े हो जाते हैं, ऐसी माता सती की अपरंपार महिमा है. बता दें कि न्यूज 18 लोकल ऐसे अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.
सन 2010 में एक महिला ने कराया स्थापना…
बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारी जसाव की रहने वाली मानती देवी के द्वारा 2010 में यहां मां सती का स्थापना कराया गया. स्थानीय लोगों का दावा है है कि मानती के सपने में मां सती आई थी उन्होंने कहा था कि यहां भी मेरा स्थापना कराकर पूजा पाठ करो हम सब का कल्याण करूंगी. वैसे में शुक्रवार और शनिवार को यहां अपार श्रद्धालुओं की भीड़ होती है.
हर किसी ने देखा है चमत्कार…
मां सती मंदिर के आसपास बैठे दुकानदार, दूर से आए श्रद्धालु और तमाम स्थानीय लोगों ने बताया कि इनकी महिमा अपरंपार है. लाखों करोड़ों लोग माता की महिमा को देख चुके हैं. यहां प्रतिदिन कम से कम आधा दर्जन सांप के काटे हुए लोग आते हैं और पूरी तरह से ठीक होकर के वापस जाते हैं. जिनको सांप काटा रहता है उसके शरीर पर माता का भस्म लगाया जाता है तो कुछ मिनट बाद वह सांप के जैसा लपटने (चलने) लगता है और धीरे-धीरे पूरी तरह से ठीक हो जाता है.
(NOTE – यह पुजारी और भक्तों के बातचीत के आधार पर है, किसी भी तथ्य की पुष्टि लोकल 18 नहीं करता है.)
Tags: Local18, Snake VenomFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 09:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed