मैं डिप्टी CM बनूंगा टिकट मिलने से पहले ही बोले लालू प्रसाद यादव के दामाद
मैं डिप्टी CM बनूंगा टिकट मिलने से पहले ही बोले लालू प्रसाद यादव के दामाद
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव बीते 2019 के चुनाव में महज 1300 वोटों से जीते थे. हालांकि, इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद है.
रेवाड़ी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. 1 अक्तूबर को हरियाणा में वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अब भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी और आम आदमी पार्टी ने सियासी कसरत शुरू कर दी है. कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव ने तो एक कांग्रेस की तरफ से डिप्टी सीएम बनने का दावा किया है और साथ ही टिकट आवंटन से पहले ही नोमिनेशन की घोषणा कर दी है.
दरअसल, बिहार के पूर्वी सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव ने बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान कांग्रेस की टिकटों की घोषणा होने से पहले ही कार्यकर्ताओं को कहा कि चिरंजीव राव 9 तारीख को नामांकन भरेंगे. रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि अगर जनता इस बार उन्हें विधायक चुनती है तो वे उपमुख्यमंत्री के दावेदार होंगे.
रेवाड़ी से पिता लड़ते थे पहले
कप्तान अजय यादव ने कहा कि चिरंजीव राव ही कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, ये यकीन के साथ कह रहे हैं. वहीं, चिरंजीव राव ने कहा कि हर किसी की महत्वाकांक्षा रहती है. उनकी भी महत्वाकांक्षा है कि उपमुख्यमंत्री बने और ये लड़ाई अकेले उनकी नहीं, दक्षिण हरियाणा की है. उधर, कप्तान अजय यादव और चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा राज में इलाके में कोई काम नहीं हुआ. जितने भी कार्य हुए है, वो सभी कांग्रेस शासनकाल में हुए थे. उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद रेवाड़ी के लोग आज भी मुलभुत सुविधाओं से परेशान है. कैप्टन अजय सिंह यादव के घर पर समर्थकों की मीटिंग.
गौरतलब है कि लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव रेवाड़ी से पहली बार 2019 में चुनाव लड़े थे. उनके पिता कैप्टन अजय सिंह यादव साल 1989 से 2014 तक यहां पर 6 बार चुनाव जीते हैं. भाजपा यहां पर 36 साल से हार रही है. कैप्टन अजय यादव तो पूर्व सीएम भजन लाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में मंत्री रहे और इस कारण इलाके में उनकी पकड़ है. अहीरवाल बेल्ट में 11 सीटों में से केवल महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी से ही कांग्रेस बीते चुनाव में जीती थी.
Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today, Rewari Crime NewsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 09:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed