ये है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी डीयू को भी छोड़ दिया पीछे देखिए पूरी लिस्ट
ये है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी डीयू को भी छोड़ दिया पीछे देखिए पूरी लिस्ट
IIRF Ranking 2024: इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय समेत कई नामी यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं. अगर आप इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले हैं तो यह लिस्ट आपके काफी काम आ सकती है.
नई दिल्ली (IIRF Ranking 2024). भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है. आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 ऑफिशियल वेबसाइट iirfranking.com पर चेक कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स इस साल किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं, वह आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 के आधार पर अपनी लिस्ट बना सकते हैं. आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 से आप विभिन्न पैरामीटर्स पर बेस्ट यूनिवर्सिटी का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
अलग-अलग संस्थाएं हर साल अपनी रैंकिंग लिस्ट जारी करती हैं. इनमें सबसे कॉमन NIRF और IIRF हैं. आईआईआरएफ ने हाल ही में देश की टॉप केंद्रीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है. इस साल इस लिस्ट में जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी टॉप पर है. इस रैंकिंग में 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटी, 350 इंजीनियरिंग कॉलेज, 150 से ज्यादा बिजनेस स्कूल, 50 लॉ कॉलेज, 50 डिजाइन स्कूल, 50 आर्किटेक्चर कॉलेज और 100 से ज्यादा अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों का मूल्यांकन किया गया है.
Top Central University: देश की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है?
देश में हजारों सेंट्रल, प्राइवेट, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं. ऐसे में एडमिशन लेते समय बेस्ट यूनिवर्सिटी सेलेक्ट कर पाना आसान नहीं होता है. जानिए देश की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम (Best Central University), जिनमें सीयूईटी 2024 स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद (University of Hyderabad) डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (RPCAU) पांडिचेरी विश्वविद्यालय (Pondicherry University) पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUP) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAJ)
यह भी पढ़ें- बिना ऑफिस जाए कमा सकते हैं लाखों रुपये, आलसियों के लिए बेस्ट हैं ये जॉब्स
University Ranking Parameters: यह रैंकिंग किस आधार पर तय की गई?
आईआईआरएफ एक गैर सरकारी संस्था है. इसने नीचे लिखे 7 पैरामीटर्स को आधार बनाकर देश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट तैयार की है- प्लेसमेंट परफॉरमेंस टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एंड पेडागोजी रिसर्च इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन प्लेसमेंट स्ट्रैटेजी एंड सपोर्ट फ्यूचर ओरिएंटेशन एक्सटर्नल परसेप्शन एंड इंटरनेशनल आउटलुक
यह भी पढ़ें- क्या JEE की तरह होगी NEET परीक्षा? IIT दिल्ली के पूर्व निदेशक ने दिया सुझाव
आईआईआरएफ ने टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरह प्राइवेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सरकारी यूनिवर्सिटी, रिसर्च के बेस्ट इंस्टीट्यूट, मैनेजमेंट के बेस्ट इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग के बेस्ट कॉलेज आदि की रैंकिंग भी जारी की है.
Tags: Banaras Hindu University, Delhi University, Jamia University, University educationFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 18:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed