सिंगरौली-प्रयागराज हाईवे पर क्यों बने 2500 से ज्यादा घर हैरान कर देगी वजह

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India-NHAI) ने ये सोचा भी नहीं होगा कि जिस हाईवे को वो जनता के लिए बना रहा है, उसमें भी लोग, नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार का अलग ही रास्ता बना लेंगें. भ्रष्टाचार भी ऐसा, जिसकी कोई सीमा नहीं. प्रशासन की नाक के नीचे भ्रष्टाचार का यह हाईवे यानी रास्ता निकला है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में. इस भ्रष्टाचार की जीती-जागती तस्वीरें भी सामने आई हैं.

सिंगरौली-प्रयागराज हाईवे पर क्यों बने 2500 से ज्यादा घर हैरान कर देगी वजह