यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा जानिए एडमिट कार्ड पर अपडेट

UP Police Constable Recruitment Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त को शुरू हो गई थी. अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 अगस्त 2024 को होगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा जानिए एडमिट कार्ड पर अपडेट
नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam 2024). उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के तहत राज्य में 60,244 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी. इस शेड्यूल के हिसाब से 3 दिन की परीक्षा पूरी हो चुकी है औरस अब 2 दिनों की बाकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. इस साल यूपी पुलिस पेपर लीक (UP Police Paper Leak), नकल व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के जिन स्कूलों में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाया गया है, वहां बच्चों को 5 दिनों की छुट्टी दे दी गई है. UP Police Exam Sarkari Result: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम कब आएगा? यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. विभिन्न राज्यों के लाखों युवा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट अक्टूबर या नवंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट से पहले आंसर की रिलीज की जाएगी. यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किस राज्य से आए कितने आवेदन? UP Police Exam Admit Card: 30 और 31 अगस्त वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड कब आएंगे? यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी. बता दें कि 26, 27, 28 और 29 अगस्त 2024 को कोई परीक्षा नहीं होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 अगस्त 2024 को जारी करेगा (UP Police Admit Card). वहीं, 31 अगस्त 2024 को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का ए़डमिट कार्ड 28 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. यह भी पढ़ें- KBC के इन कठिन सवालों ने बनाया करोड़पति, जवाब सोचते हुए घूम जाएगा दिमाग UP Police Exam Guidelines: यूपी पुलिस एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी. लेकिन यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. अगस्त में यूपी पुलिस भर्ती का रीएग्जाम आयोजित किया जा रहा है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में सभी नियमों का बहुत सख्ती से पालन किया जा रहा है. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri Exam) के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 45 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें- पैदल चलकर हर घंटे कमाएं 4000 रुपये, 5वीं पास वालों को भी मिल सकती है नौकरी Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 16:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed