90% छूट पर मिल रही है सिंचाई को आसान बनाने वाली यह मशीन मेहनत भी लगेगी कम

Drip and Sprinkler Irrigation System Subsidy in UP: ड्रिप सिंचाई में पानी और पोषक तत्व कम मात्रा में और बार-बार दिए जाते हैं. इससे पौधों का बढ़िया विकास होता है और ज़्यादा उपज मिलती है. ड्रिप सिंचाई से पानी की बचत होती है. ड्रिप सिंचाई से पौधों की देखरेख में कम खर्च आता है. ड्रिप सिंचाई से रोग कम लगते हैं....

90% छूट पर मिल रही है सिंचाई को आसान बनाने वाली यह मशीन मेहनत भी लगेगी कम
रिपोर्ट- अंजली शर्मा कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किसानों के लिए जिला उद्यान विभाग से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. किसान यहां पर ड्रिप और स्प्रिंकलर योजना का लाभ लेकर 80 से 90% तक का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना से किसानों को पानी की समस्या में भी बहुत लाभ मिलेगा. कम पानी में फसल की अच्छी सिंचाई होगी जिससे फसल की उर्वरक क्षमता बढ़ेगी और उसका प्रोडक्शन ज्यादा होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान जिला उद्यान कार्यालय में जाकर सीधे आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं. क्या होती ड्रिप सिंचाई इसमें जमीन के नीचे चलने वाली ट्यूबिंग में छेद होते हैं जिनसे पौधों की जड़ों के ठीक ऊपर बूंद-बूंद पानी की आपूर्ति होती है. ड्रिप सिंचाई में पानी और पोषक तत्व कम मात्रा में और बार-बार दिए जाते हैं. इससे पौधों का बढ़िया विकास होता है और ज़्यादा उपज मिलती है. ड्रिप सिंचाई से पानी की बचत होती है. ड्रिप सिंचाई से पौधों की देखरेख में कम खर्च आता है. ड्रिप सिंचाई से रोग कम लगते हैं. उबड़-खाबड़ ज़मीन पर प्रेशर कॉम्पेनसेटिंग ड्रिपर्स लगाने की सलाह दी जाती है. क्या होती स्प्रिंकलर सिंचाई इसमें जमीन में धंसी हुई ट्यूबिंग होती है जिसके ऊपर सिर होता है जो पानी छिड़कता है. स्प्रिंकलर सिंचाई से एक खेत में पानी की बौछार फैली जाती है. स्प्रिंकलर सिंचाई में 80-85% पानी का इस्तेमाल होता है. मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली विश्वसनीय और टिकाऊ मानी जाती है. कितना मिलेगा अनुदान इस योजना में ड्रिप, मिनी, माइको स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमांत किसानों को लागत का 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. पोर्टेबल, सेमी परमानेंट, रेनगन स्प्रिंकलर लेने पर लघु एवं सीमांत किसानों को लागत का 75 प्रतिशत और अन्य किसानों को 65 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. एक बार में कितने एरिया में होगी सिंचाई किसान ड्रिप स्प्रिंकलर विधि का प्रयोग करके सिंचाई करते हैं तो उनकी मेहनत और दौड़ दोनों ही बचेगी. क्योंकि 50 हजार तक की लागत की अगर ड्रिप स्प्रिंकलर किसानों ने लिया तो उससे करीब 1 एकड़ खेत की सिंचाई आराम से हो सकेगी. अगर किसान ने महंगी ड्रिप और स्प्रिंकलर मशीन ली है तो करीब दो एकड़ तक की सिंचाई एक बार में हो सकेगी. इससे किसानों की मेहनत और दौड़ दोनों ही बचेगी और खेतों में भी भरपूर मात्रा में पानी पहुंच जाएगा. क्या बोले अधिकारी लोकल 18 से बात करते हुए जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि किसानों के लिए यह सुनहरा मौका है. इस योजना का लाभ लेकर किसान 80 से 90% तक का अनुदान ले सकते हैं. ड्रिप और स्प्रिंकलर एक ऐसी चीज है जिससे पौधों को उनके अनुसार पानी दिया जा सकता है. ऐसा भी नहीं की पौधे को कम पानी की जरूरत है और उसके ऊपर पानी भर दिया गया है, जिससे पौधे की उर्वरक क्षमता कम होती है और उसके नष्ट होने का भी खतरा रहता है. ऐसे में ड्रिप और स्प्रिंकलर से पौधे को उसके मानक के अनुसार पानी मिलता है और उसकी जड़ों तक पानी जाता है. जिससे किसानों की फसलों की उर्वरक क्षमता बढ़ती है और फसल अच्छी होती है. किसान कार्यालय में आकर सीधे उद्यान विभाग में संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed