पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक करोड़ रुपये ठग लिए गए. शातिर ने बुजुर्ज को 11 घंटे 37 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट रखा और धोखे से 1 करोड़ की कमाई कर डाली. हालांकि, अब बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत दी है.
दरअसल, हरियाणा के पानीपत का यह मामला है. यहां पर क्रेडिट कार्ड से दो करोड़ की अवैध ट्रांजेक्शन के अपराध में जेल भेजने का डर दिखाकर 71 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया. वीडियो कॉल कर बुजुर्ग को 11 घंटे 37 मिनट तक बेड से हिलने तक नहीं दिया. बाद में ठगी की आशंका होने पर बुजुर्ग ने 1930 पर सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने 22 लाख रुपये होल्ड कराए और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
पुलिस को दी शिकायत में पानीपत के बुजुर्ग ने बताया कि वह घर में पत्नी के साथ रहता है. बच्चे बाहर रहते हैं. सात दिसंबर 2024 को दोपहर 12:15 बजे उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले आरबीआई से बताते हुए कहा कि उसके नाम से बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से दो करोड़ की धोखाधड़ी हुई है.
इसके बाद कॉल कट गई. अगले दिन रात 10:09 बजे दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाले ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और वहीं दो करोड़ धोखाधड़ी वाली बात दोहराते हुए कहा कि इस अपराध में डिजिटल अरेस्ट किया जाता है. इसके बाद, खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताते हुए एक करोड़ में समझौते की बात कही.
बुजुर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे 11 घंटे 37 मिनट तक वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर रखा और बेड से हिलने तक नहीं दिया. साथ ही धमकी दी कि रुपये नहीं दिए तो पूरे परिवार को भी जान से मार देंगे. बुजुर्ग ने बताया कि उसके पास एक पत्र भी आया, जिस पर नेशनल एंबलम का चित्र था और पत्र के अंत में मुंबई पुलिस का जिक्र था, जिस कारण वह डर गया.
कई बार की गई वीडियो कॉल
उसने एफडी तुड़वा डीबीएस बैंक खाते में आरटीजीएस से 65 लाख रुपये भेजे. इसके बावजूद नौ और 10 दिसंबर को भी उसे वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर रखा. 12 दिसंबर को इंडसइंड बैंक में 23 लाख आरटीजीएस कराए. फिर भी वीडियो कॉल आती रही और 16 दिसंबर को 12 लाख रुपये जमा कराए. इसके बाद, उसने 1930 पर कॉल कर आपबीती बताई. साइबर अपराध थाने के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के पास डिजिटली व वर्चुअली अरेस्ट का कोई प्रविधान नहीं है.
Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Digital world, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 10:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed