SC की राहत पर वंतारा का आया रिएक्शन कहा- यह हमारे मिशन के लिए आशीर्वाद

Vantara On SC SIT Findings: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने जामनगर स्थित वंतारा एनिमल केयर फैसिलिटी पर उठाए गए सभी सवालों और आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि यहां कोई भी कानून या दिशा-निर्देश का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस फैसले के बाद वंतारा ने इसे अपने मिशन की सच्चाई का प्रमाण और आशीर्वाद बताते हुए स्वागत किया. संस्था ने कहा कि यह फैसला न सिर्फ उनके काम का प्रमाण है बल्कि उन सभी लोगों के लिए राहत है जो इस सेवा से जुड़े हैं. (सभी फोटो Instagram/Vantara)

SC की राहत पर वंतारा का आया रिएक्शन कहा- यह हमारे मिशन के लिए आशीर्वाद