सोन‍िया-राहुल गांधी को जाना पड़ सकता है जेल ईडी की पुरानी कहानी तो यही कह रही

Sonia Rahul Gandhi News: नेशनल हेराल्‍ड केस में ईडी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख‍िलाफ प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्‍ड्र‍िंग एक्‍ट (PMLA) के तहत केस दर्ज क‍िया है. इसी एक्‍ट के तहत अरविंद केजरीवाल समेत कई और नेताओं की ग‍िरफ्तारी की जा चुकी है. उन्‍हें जेल से बाहर आने के ल‍िए काफी मुश्क‍िलों का सामना करना पड़ा. तो क्‍या ईडी सोनिया और राहुल गांधी को भी जेल भेजने का प्‍लान बना रही है?

सोन‍िया-राहुल गांधी को जाना पड़ सकता है जेल ईडी की पुरानी कहानी तो यही कह रही