PHOTOS: कावेरी इंजन सारंग हेलिकॉप्टर MARG 39… देसी इंजीनियरिंग का जलवा देखिए
बेंगलुरु एक बार फिर भारत की इंडस्ट्रियल और डिफेंस इनोवेशन कैपिटल साबित हुआ. 7वें इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो (IMS 2025) में गुरुवार को भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर की नई तकनीकी उपलब्धियां दुनिया के सामने रखी गईं. इस शो में इंडियन एयर फोर्स, DRDO, HAL और प्राइवेट इंडस्ट्रीज ने अपने अत्याधुनिक मॉडल्स, टूल्स और इंजन टेक्नोलॉजी के ज़रिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ की झलक पेश की.