Pictures: मुंबई में 361 किलो सोने-चांदी से तो हैदराबाद में 17000 नारियल से सजाई गई गणेश मूर्ति
Pictures: मुंबई में 361 किलो सोने-चांदी से तो हैदराबाद में 17000 नारियल से सजाई गई गणेश मूर्ति
देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम देखते ही बन रही है. लोग अपने अपने ढंग से भगवान गणेश की पूजा में लगे हुए हैं. कोई भगवान को दिल खोलकर सोने चांदी से सजा रहा है तो कोई नारियल से एक फ्रेंडली गणेश बनाकर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस त्योहार को घरों में और सार्वजनिक रूप से विस्तृत पंडालों में गणेशजी की मूर्तियों की स्थापना के साथ मनाया जाता है.