जमीन पर रहकर ही हवा में दुश्मनों को मार गिराएगी ये देसी मिसाइल भारतीय नौसेना के लिए है वरदान
जमीन पर रहकर ही हवा में दुश्मनों को मार गिराएगी ये देसी मिसाइल भारतीय नौसेना के लिए है वरदान
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया. ये मिसाइल मानव रहित है. दरअसल, इस मिसाइल को बराक-1 की जगह जंगी जहाजों में लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है. इस खतरनाक मिसाइल का वजन 154 किलोग्राम की है. साथ ही इसमें हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड वॉरहेड लगाया गया है.