घर के छतों से पथराव लाठी डंडों की बरसातहरियाणा के नूंह में बवाल

Nuh Crime Files: हरियाणा के नूंह जिले में लगातार बवाल होने की घटनाएं पेश आ रही हैं. ताजा मामले में अब दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे चलाए गए हैं. घटना के बाद गांव में तनाव है. वहीं, एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छत से पथराव किया गया है.

घर के छतों से पथराव लाठी डंडों की बरसातहरियाणा के नूंह में बवाल