घर के छतों से पथराव लाठी डंडों की बरसातहरियाणा के नूंह में बवाल
घर के छतों से पथराव लाठी डंडों की बरसातहरियाणा के नूंह में बवाल
Nuh Crime Files: हरियाणा के नूंह जिले में लगातार बवाल होने की घटनाएं पेश आ रही हैं. ताजा मामले में अब दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे चलाए गए हैं. घटना के बाद गांव में तनाव है. वहीं, एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छत से पथराव किया गया है.