भक्तों के लिए गुड न्यूजः दिल्ली से अमृतसर और वैष्णो देवी की राह ऐसे हुई आसान

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैस-वे पर का 135 किलोमीटर का एरिया खोला गया है. ट्रायल रन सफल रहने के बाद टोल भी हुआ शुरू।जसौरखेड़ी के पास केएमपी से शुरू हो रहा है कटरा ग्रीन एक्सप्रैस वे।नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी के धाम जाना होगा आसान।एक्सप्रैस वे पूरा बनने पर 6 घंटे में कार से पुहंच जाएंगे कटरा

भक्तों के लिए गुड न्यूजः दिल्ली से अमृतसर और वैष्णो देवी की राह ऐसे हुई आसान
झज्जर. दिल्ली से माता वैष्णों देवी के धाम और स्वर्ण मंदिर अमृतसर सड़क मार्ग से जाना अब आसान हो रहा है. नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस वे अब साकार हो रहा है. दिल्ली अमृतसर कटरा नेशनल हाईवे का पहला चरण शुरू हो गया है. हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला ये एक्सप्रैस वे हरियाणा के हिस्से में शुरू हो गया है. ट्रायल रन सफल रहने के बाद अब बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू हो गया है. एक्सेस कंट्रोल्ड फोर लेन की सड़क पर कारें अब 120 की स्पीड से फर्राटा भरने लगी हैं. हरियाणा के झज्जर जिले में न्यूज18 की टीम ने एक्सप्रैस-वे का जायजा लिया और पाया कि पूरी सड़क को बेहद अच्छे तरीके से बनाया गया है और सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई हैं, ताकि सड़क पर कोई लावारिस पशु ना आ जाए. उधर, सुरक्षा दीवार के अलावा, हाईवे के डिवाइडर पर हरियाली के लिए पौधारोपण भी किया गया और पौधों में पानी देने के लिए फव्वारें लगाए गए हैं. आधुनिक डिजायन के साथ बनाया गया ये एक्सप्रैस-वे कई मायनों में खास है. इस एक्सप्रैस-वे पर केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवी-मोटर व्हीकल ही चल सकते हैं. मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा के आवागमन पर रोक रहेगी. जगह-जगह इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. हरियाणा के इन हिस्सों को होगा फायदा एक्सप्रैस-वे पर हरियाणा के हिस्से में  सोनीपत, रोहतक और जींद को जोड़ने वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी दिया गया है. फिलहाल 117 किलोमीटर के दायरे में सात टोल प्लाजा शुरू किए गए है. केएमपी की तर्ज पर यहां भी जितना आप सफर करेंगे, उतना ही आपको टोल चुकाना होगा. इस सड़क का सफर काफी सुविधाजनक रहने वाला है. छोटे वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 की रखी गई है तो हैवी वाहनों के लिए 80 की स्पीड तय है. सड़क पर हर 100 मीटर की दूरी पर साईन-एज दूरी दर्शाने के लिए लगाए गए हैं. हरियाणा में एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा खोला गया है. लोगों ने जताई खुशी नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस-वे पर सफर करने के लिए आए यात्री भी सड़क को देखकर काफी उत्साहित नजर आए हैं. यात्री राहुल कहना है कि माता वैष्णो देवी के धाम जाना अब आसान हो जाएगा. दिल्ली से कटरा तक बन रहे इस नेशनल हाईवे को अलग अलग फेज में बनाया जा रहा है. पहले फेज में हरियाणा के हिस्से में काम लगभग पूरा हो चुका है. सड़क के साथ बनने वाले रेस्ट एरिया का निर्माण अभी नहीं हो पाया है. ऐसे में अगर आप इस सड़क से आते हैं तो अपने वाहन में तेल पूरा रखें और खाने पीने का सामान भी साथ लेकर ही सफर पर निकले. क्योंकि, अभी ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस वे पर ना आपको खाने का सामान मिलेगा ना ही गाड़ी में डालने के लिए पैट्रोल और डीजल. अगर गाड़ी खराब होती है तो कोई मैकेनिक की व्यवस्था भी अभी यहां नहीं हो पाएगी, लेकिन जल्द ही रेस्ट एरिया को बनाने की बातें सामने आ रही है. ऐसे में धार्मिक और आर्थिक तौर पर दिल्ली से कटरा को जोड़ने वाला ये एक्सप्रैस वे खासा मायने रखता है. Tags: Golden temple, Katra, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 14:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed