पंजाब में नहीं गली दाल फिर हरियाणा आयाकौन था जलेबी बाबा कैसे पड़ा ये नाम

Jalebi Baba Death: टोहाना में अपना आश्रम चलाने वाले जलेबी बाबा पर सौ से अधिक महिलाओं ने उपचार और प्रवचन के दौरान नशीली दवाई मिलाकर चाय पिलाने एवं बेसुध होने पर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप जड़ा था. बताया गया था कि बाबा ने अपने आश्रम के बेसमेंट में जगह-जगह कैमरे लगाए हुए थे और इन्हीं कैमरों से महिलाओं के साथ दुष्कर्म को रिकार्ड करता था.

पंजाब में नहीं गली दाल फिर हरियाणा आयाकौन था जलेबी बाबा कैसे पड़ा ये नाम
हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में दुष्कर्म के मामलों में सेंट्रल जेल-2 में सजा काट रहे फतेहाबाद के टोहाना के अमरपुरी उर्फ जलेबी बाबा उर्फ बिल्लू (49) की हृदयघात से मौत हो गई. वह कई दिन से बीमार चल रहा था और उसका अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा था. मंगलवार को उसे तकलीफ हुई तो सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, वहां से अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया. इसके बाद ठीक होने पर वापिस जेल में लाया गया था. जेल में रात को उसके सीने में दर्द हुआ, अस्पताल लेकर आए तो डाक्टरों ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया. आपत्तिजनक वीडियो आई थी सामने – अक्टूबर 2017 में टोहाना स्थित जलेबी बाबा के आश्रम में महिला श्रद्धालुओं से आपत्तिजनक वीडियोज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. पिछले वर्ष 10 जनवरी को फतेहाबाद कोर्ट ने अमरपुरी उर्फ जलेबी बाबा को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 14 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा कई अन्य महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में सात-सात साल की सजा, आईटी एक्ट के तहत पांच साल की सजा सुनाई गई थी. कोर्ट के आदेश पर ये सभी सजा एक साथ चलनी थी. इसके बाद से जलेबी बाबा हिसार टू जेल में बंद था. सौ से अधिक महिलाओं से दुष्कर्म का था आरोप  टोहाना में अपना आश्रम चलाने वाले जलेबी बाबा पर सौ से अधिक महिलाओं ने उपचार और प्रवचन के दौरान नशीली दवाई मिलाकर चाय पिलाने एवं बेसुध होने पर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप जड़ा था. बताया गया था कि बाबा ने अपने आश्रम के बेसमेंट में जगह-जगह कैमरे लगाए हुए थे और इन्हीं कैमरों से महिलाओं के साथ दुष्कर्म को रिकार्ड करता था. इनमें से कई महिलाओं ने वीडियोज सामने आने के बाद बाबा के खिलाफ औपचारिक शिकायत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान टोहाना स्थित जलेबी बाबा के आश्रम से पुलिस को काफी संख्या में आपत्तिजनक वीडियो की पेन ड्राइव और सीडी बरामद हुई थी. इतना ही नहीं, छापेमारी के दौरान आश्रम से शराब, नशीली दवाइयां और आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ था. इसके बाद जलेबी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पांच साल तक चली कोर्ट सुनवाई के बाद फतेहाबाद की जिला कोर्ट ने दस जनवरी 2023 को जलेबी बाबा को दुष्कर्म का दोषी मानते हुए 14 साल की सजा सुनाई थी. कहां से आया था बाबा अमरपुरी मूल रूप से पंजाब के मानसा का रहने वाला था. वहां कोई काम न बनता देखकर वह टोहाना आ गया और शुरूआत में उसने टोहाना के बाजार में जलेबी की रेहड़ी लगाई. बाद में उसने अपना आश्रम बनाया और खुद को अमरपुरी महाराज कहलवाने लगा. उसके पुराना जलेबी का काम होने के चलते उसे जलेबी बाबा के नाम से जाना जाने लगा. बाद में इसी आश्रम में नाम बढ़ने पर आसपास के इलाकों से महिलाएं आने लगीं. वे अपनी समस्या बताकर बाबा से समाधान पूछती थी और आरोप है कि इसी दौरान बाबा उनको नशीली चाय पिलाकर बेसुध कर देता था. महिलाएं लोकलाज के भय से चुप कर गई. करीबी ने वायरल कर दिए वीडियो, इससे हुआ मामले का खुलासा अक्तूबर 2017 में अचानक इंटरनेट मीडिया पर कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए. इन वीडियोज में जलेबी बाबा कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था. पुलिस टीमों ने आश्रम में छापेमारी कर आपत्तिजनक सामग्री हासिल की और बाबा को गिरफ्तार कर लिया. बाद में कुछ महिलाओं ने इस संदर्भ में औपचारिक शिकायत देकर जलेबी बाबा पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. Tags: Fatehabad news, Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana police, Hisar newsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 12:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed