मर्डरः जीजा ने किया साले का काम तमाम बहन की कलाई कर दी सुनी
मर्डरः जीजा ने किया साले का काम तमाम बहन की कलाई कर दी सुनी
Faridabad Murder: आरोपी जगदीश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है और वह शराब और नशे का आदी था. इसके चलते उसकी पत्नी अपने भाई के अपने पास रह रही थी. देर रात आरोपी ने अपने साले कुशल पाल से अपनी पत्नी को ले जाने की बात कही थी.
फरीदाबाद. जीजा से परेशान बहन को भाई उसके सुसराल नहीं भेजना चाहता था. इसी तेश में जीजा ने साले की हत्या कर दी. घरेलू कलह के चलते पति पत्नी में विवाद था. लेकिन इस विवाद में साले की जान चली गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपी फरार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के गांव सहराला में यह दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर अपने सुसराल में अपनी पत्नी को लेने आए युवक ने अपने ही साले की चाकू से गोद कर की हत्या कर दी. पुलिस ने साले के शव को फरीदाबाद सिविल अस्पताल में रखवाया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
गदपुरी थाने के एसएचओ राजवीर ने बताया कि आरोपी जगदीश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है और वह शराब और नशे का आदी था. इसके चलते उसकी पत्नी अपने भाई के अपने पास रह रही थी. देर रात आरोपी ने अपने साले कुशल पाल से अपनी पत्नी को ले जाने की बात कही. लेकिन भाई ने बहन को भेजने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश ने चाकू से अपने साल की गर्दन पर वार कर दिए. इस विवाद में उसकी मौत हो गई.
Kangra Hit and Run Case: हिट एंड रन केस में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के मामा के बेटे सहित 2 युवकों की मौत
क्या बोली बहन और मां
27 साल के युवक कुशल पाल की मां रामवती ने बताया कि वह शराब पीता था और उसने बदला लेने के लिए मेरे बेटे का कत्ल कर दिया. आरोपी को कड़ी सजा मिलने चाहिए. आरोपी की पत्नी ने बताया कि उनके भाई का गला काट दिया. दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं था. उन्होंने बताया कि भाई की शादी नहीं हुई थी. दोनों पहले एक साथ भी काम करते थे.
.
Tags: Faridabad news today, Faridabad Police, Haryana News Today, Punjab haryana news liveFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed