हाथरस कांडः 18 साल से भक्त थाअब किसी सत्संग बेटी को खोने वाले पिता का दर्द
हाथरस कांडः 18 साल से भक्त थाअब किसी सत्संग बेटी को खोने वाले पिता का दर्द
Hathras Satsang Stampede: भोले बाबा के सत्संग के चलते यहां से एक बस 50-60 लोगों को लेकर गई थी और सत्संग में भगदड़ बचने के चलते बहुत लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जब बाबा जाने लगे, तब वहां जल छिड़का जाता है और बाबा के पैरों की मिट्टी लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई
फरीदाबाद. उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हरियाणा के पांच लोगों की भी मौत हुई है. इसमें फरीदाबाद से तीन महिलाओं की जान गई है. जबकि पलवल से भी दो लोगों की मौत हुई है.
फरीदाबाद की तीन महिलाओं के शव बुधवार को उनके घर पहुंचे. यह सभी महिलाएं फरीदाबाद के रामनगर की रहने वाली थीं और सोमवार को ही एक बस 50-60 लोगों के साथ सत्संग सुनने के लिए हाथरस गई थी.
राजेंद्र कुमार ने बताया कि 14 साल की बेटी पायल की हादसे में मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल है. राजेंद्र ने आरोप लगाया कि घटना के बाद समय पर इलाज नहीं मिला और इस कारण उनकी बेटी की मौत हो गई. वह 18 साल से बाबा के भक्त हैं, लेकिन अब वह किसी भी सत्संग में नहीं जाएंगे. बाबा अगर सच्चा होता तो किसी की जान नहीं जाती. राजेंद्र की पत्नी हादसे में घायल हैं. इसके अलावा, पलवल की महिला की भी मौत हुई है. एक अन्य महिला लीला देवी जिद्द करके अपने साथ महिलाएं सत्संग के लिए लेकर गई थी.
परिजनों ने बताया कि परसों भोले बाबा के सत्संग के चलते यहां से एक बस 50-60 लोगों को लेकर गई थी और सत्संग में भगदड़ बचने के चलते बहुत लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जब बाबा जाने लगे, तब वहां जल छिड़का जाता है और बाबा के पैरों की मिट्टी लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई और वहां कीचड़ होने के चलते लोग फैसल कर गिर गए और भीड़ उनके ऊपर से गुजरती रही.
सत्संग से जान बचाकर लौटी एक महिला ने बताया कि बाबा के चरणों की मिट्टी लेने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. उन्होंने बताया कि लोग जल्दी अपने घर पहुंचने के लिए वहां से एकसाथ निकले और हादसे का शिकार हो गए. महिला ने यह भी बताया कि उसके कान की बाली भी खींचने की कोशिश की गई. बाबा की एक भक्त महिला ने कहा कि इसमें किसी का कसूर नहीं है, यह भगवान की मर्जी थी किसी पर उंगली उठाना ठीक बात नहीं है. गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 121 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बाबा की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है. एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है.
Tags: Faridabad news today, Haryana News Today, Hathras News TodayFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 10:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed