चीन-PAK से ईरान तक कैसा दिखा चांद चंद्रग्रहण की तस्‍वीरें मन मोह लेंगी

Chandra Grahan Photos: चंद्रग्रहण की रात ने पूरी दुनिया के आकाश को एक अनोखी छटा में रंग दिया. चीन, पाकिस्तान, ईरान और अन्य देशों में लोग इस खगोलीय घटना को निहारते हुए मंत्रमुग्ध हो गए. रात के अंधेरे में लालिमा लिए चांद ने जैसे धरती के करीब आकर सभी को अपनी ओर खींच लिया. खासतौर पर पाकिस्तान और ईरान में लोग अपने कैमरे और दूरबीन लेकर इस दृश्य को कैद करने में जुटे रहे. कुछ जगहों पर तो लोग इसे पूरी रात निहारते रहे, क्योंकि यह सिर्फ खगोलीय वैज्ञानिकों के लिए ही नहीं, बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी बेहद आकर्षक और रोमांचक अनुभव था.

चीन-PAK से ईरान तक कैसा दिखा चांद चंद्रग्रहण की तस्‍वीरें मन मोह लेंगी