हिसार में बवाल! किसानों और खेदड़ थर्मल प्लांट प्रबंधन के बीच विवाद चली वाटर कैनन दौड़े ट्रैक्टर एक की मौत
हिसार में बवाल! किसानों और खेदड़ थर्मल प्लांट प्रबंधन के बीच विवाद चली वाटर कैनन दौड़े ट्रैक्टर एक की मौत
हिसार में किसानों ने बेरिकेड तोड़ किया पुलिस पर हमला, किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने चलाई वाटर कैनन, छोड़े आंसू गैस के गोले, पूरे जिले की फोर्स मौके पर लगाई गई. किसान नेताओं ने शनिवार को फिर एकजुट होकर जवाब देने का किया ऐलान.
हिसार. हिसार में खेदड़ थर्मल प्लांट की राख को लेकर किसानों और प्लांट प्रबंधन के बीच विवाद हिंसक हो गया. किसानों ने शुक्रवार को रेलवे ट्रैक को जाम करने का प्रयास किया और प्लांट की ओर चल पड़े. इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेड्स तोड़ दिए. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछार भी की, लेकिन किसान नहीं रूके. किसान बैरिकेड्स पार कर गए. इसके बाद पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंकें. बैरिकेड्स तोड़ने के दौरान एक ट्रैक्टर ने किसान को रौंद दिया. साथ ही 3 पुलिसकर्मी भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. मृतक किसान की पहचान धर्मपाल निवासी खेदड़ के तौर पर हुई है.
मौत की खबर पर धरने पर बैठे
किसान की मौत की सूचना मिलने पर हिसार सिविल अस्पताल में किसान इक्ट्ठा हो गए. घटना के बाद किसानों ने धरना स्थल पर ही बैठक की. मौके की नजाकत को देखते हुए डीसी प्रियंका सोनी और एसपी लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ट्रेक्टर के नीचे किसानों के आने की वीडियो फुटेज देखी.
पुलिस सतर्क, फोर्स तैनात
बवाल को देख हिसार जिले की पूरी फोर्स घटना स्थल पर तैनात कर दी गई है. एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि इस घटनाक्रम में तीन पुलिस कर्मचारी घायल हुए है. एक किसान भी गंभीर रुप से घायल हुआ. एसपी ने कहा कि हमारी लगातार किसान नेताओं के साथ बातचीत हो रही थी. किसान नेताओं ने कहा कि डीसी को ज्ञापन देकर वापस चले जाएंगे. डीसी के आने का इंतजार किया जा रहा था, इसी बीच अचानक से एक ट्रेक्टर तेजी से बेरीकेड्स तोड़ता हुआ और कुचलता चला गया. पुलिस ने स्थिति बेकाबू होने पर ही आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं किसान नेता सुरेश कोथ ने बताया कि प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन पर जानबूझकर हमला किया और लाठीचार्ज किया जिसमें उनका एक किसान शहीद हो गया. किसान नेता सुरेश कोथ ने लोगों से कल एकजुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana news, Hisar newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 22:50 IST