बिहार के क्षत्रियकुंड के बारे में जानते हैं पहाड़ी जंगल जल का अद्भुत दृश्य
बिहार के क्षत्रियकुंड के बारे में जानते हैं पहाड़ी जंगल जल का अद्भुत दृश्य
Bihar Tourist Place: भगवान महावीर की काली पत्थर की प्रतिमा, पहाड़ी, जंगल और जल का अद्भुत दृश्य भी देखने को मिलेगा. गरही डैम, महावीर जन्मस्थान और क्षत्रियकुंड घाट के साथ ही गरही क्षेत्र में इको टूरिज्म प्रोजेक्ट पर काम होगा. दरअसल, यहां का दृश्य ऐसा है जिसे आप देखकर मंतमुग्ध हो जाएंगे. यहां आने के बाद आध्यात्मिक शांति के साथ ही प्राकृतिक सुकून का अनुभव होता है.प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास की बड़ी घोषणा की है.