क्या कुर्सी नहीं मिली तो आहत हो गए हैं मंत्री अनिल विज अब लगाए सनसनीखेज आरोप

Anil Vij News: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अंबाला में कार्यक्रम अनिल विज ने उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं. हालांकि, किसी का नाम विज ने नहीं लिया.

क्या कुर्सी नहीं मिली तो आहत हो गए हैं मंत्री अनिल विज अब लगाए सनसनीखेज आरोप
अंबाला. हरियाणा के अंबाला कैंट के बीपीएस प्लेनिटोरियम में केबिनेट मंत्री अनिल विज ने कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अनिल विज ने सनसनीखेज आरोप लगाए और अंबाला प्रशासन को भी घेरा. अनिल विज ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश भी रची गई और साथ ही प्रशासन ने उन्हें चुनाव में हरवाने की कोशिश की. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सीएम की कुर्सी नहीं मिलने से अनिल विज आहत हैं और सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं. परिवहन और बिजली मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि चुनाव के दौरान लोग उन्हें छोड़ कर विपक्ष के साथ मिल गए थे और उन्होंने, उन्हें गद्दार कहकर अपने कार्यक्रम में आने से मना भी कर दिया. विज ने बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष आशीष तायल का मंच से नाम लिया और कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान उनके खिलाफ साजिश रची थी. विज ने प्रशासन पर भी चुनाव के दौरान उन्हें मरवाने के आरोप लगाए और कहा कि प्रशासन मुझे हरवाना चाहता था, अंबाला में सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में मंत्री अनिल विज ने  ‘जीना यहां…मारना यहांस इसके सिवा अब जाना कहां’  गाने से अपने संबोधन का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने ‘माना की जेब से फकीर है, फिर भी यारो दिल के हम अमीर हैं…’ गीत भी गया. इसके बाद विज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि ये चुनाव खास था. चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने गद्दारी करके हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वह दस साल मंत्री रहे हैं. लेकिन कुछ लोग मौका आया तो दूसरी तरफ कूदकर चले गए.  विज ने कहा कि मैंने तो पहली ही मीटिंग में कह दिया था, जिसने जाना है चले जाओ…दाम भी अच्छे मिल रहे है, लेकिन मैं किसी को मनाने नहीं जाऊंगा.  विज बोले कि अगर मेरे साथ 10 सच्चे कार्यकर्ता भी रह जाएंगे तो मैं उनके दम पर चुनाव जीतकर दिखा दूंगा. अंबाला में अनिल विज के कार्यक्रम में जनता. कार्यक्रम के दौरान विज ने कहा कि जब भी मंडी में गेहूं आता है तो आढ़ती झरना लगाता है और उसमें कंकड़-पत्थर जता हैं और असली अनाज ऊपर रह जाता है. इसी प्रकार जब भट्ठी में डालकर जब सोने को शुद्ध किया जाता है और उसमें जो धातुएं मिक्स की होती है वो अलग हो जाती है और असली सोना रह जाता है. इस तरह से विज ने कार्यकर्ताओं को इशारा दिया कि वह उनका असली सोना है. मंत्री विज कहा कि चुनाव के दौरान बहुत तरह के खेल-खेले गए, जिनका मकसद मुझे हराना था. विज ने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष तायल पर गद्दारी का आरोप लगाया. विज ने उनके खिलाफ सभी सबूत होने का दावा किया. अंबाला में कार्यक्रम के दौरान झूमते अनिल विज. प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए अनिल विज कहा कि मैंने उसका फेसबुक पेज पर देखा है. उसने मुख्यमंत्री के साथ अपनी फोटो लगाकर अधिकारियों पर दबाव बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए कहा. विज बोले कि उसका मुख्यमंत्री के साथ क्या रिश्ता है, यह तो मुझे मालूम नहीं है. लेकिन आज मैं मंच से कहता हूं कि तुमने जो कर्म किया है और ऐसे में मुख्यमंत्री की फोटो लगाने का तुम्हें कोई हक नहीं है. विज ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए कि प्रशासन ने पूरी कोशिश की मुझे हरवाने की और साथ ही मुझे मरवाने की भी कोशिश की गई. उधर, इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे  और इनमें महिलाएं भी थी. इस दौरान सभी ने जमकर डांस किया. इससे पहले, विज ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को फूल अर्पित किए. Tags: Anil Vij, Home Minister Anil Vij, Nayab Singh SainiFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed